देवास के रामनगर एक्सटेंशन में मंगलवार शाम को एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। इंदिरा जैन नाम की महिला जब अपने घर के बाहर टहल रही थीं, तब एक अज्ञात बदमाश ने उनके गले में पहनी सोने की चेन को झपटने का प्रयास किया।
.
वारदात के दौरान महिला की सूझबूझ से बदमाश पूरी चेन नहीं ले जा सका। चेन झपटने के प्रयास में वह आधी टूट गई, जिसमें से आधी हिस्सा महिला के पास रह गया और आधा बदमाश लेकर फरार हो गया। चेन की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
सीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेश अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि बदमाश ने पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी बाइक दूसरी जगह पार्क की थी और क्षेत्र में घूम-घूमकर रेकी की। मौका देखकर उसने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fchain-snatching-from-woman-in-dewas-134456774.html
#दवस #म #महल #स #चन #सनचग #टहलत #समय #गल #स #डढ #लख #क #चन #झपट #ससटव #खगल #म #जट #पलस #Dewas #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/dewas/news/chain-snatching-from-woman-in-dewas-134456774.html