देवास के विजयागंज मंडी में सोमवार रात एक महिला ने फांसी लगा ली। परिजनाें ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी साक्षी (18) के मायके से ससुराल लौटने पर पति रोहित हाड़ा से विवाद हुआ। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नायब तहसीलदार पूजा भाटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान लिए।
परिजनों का आरोप- पति की मारपीट के चलते लगाई फांसी
उज्जैन निवासी युवती की मां नीमल ने बताया कि उसकी बेटी ने एक साल पहले रोहित हाड़ा के साथ लव मैरिज की थी। रोहित मजदूरी करता है। रात को ससुराल पहुंचने के बाद बेटी ने फोन कर बताया था कि चार दिन से उसका पति के साथ विवाद चल रहा है। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। इसी कारण अब वह अपने पति के साथ और नहीं रह सकती। इसके बाद रात करीब 1ः45 बजे उसके दामाद ने फोन कर बताया कि बेटी ने फांसी लगा ली।
खिड़की से सास ने फंदे पर लटका देखा
इधर, युवती के ससुराल पक्ष से परिजन जितेंद्र हाड़ा ने बताया कि दंपती का पांच महीने का बच्चा भी है। बच्चा जब रात को रो रहा था, सास ने कई बार आवाज लगाई। लेकिन, युवती ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसकी सास को खिड़की से युवती फांसी के फंदे पर लटकी दिखी। पुलिस के आने पर युवती के शव को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fa-girl-committed-suicide-by-hanging-herself-in-dewas-134252292.html
#दवस #म #यवत #न #लगई #फस #एक #सल #पहल #लव #मरज #क #थ #मयक #पकष #क #आरप #मरपट #करत #थ #पत #Dewas #News