देवास में लगातार तीसरे दिन धुंध और बादल छाए रहे।
देवास में गुरुवार सुबह 10 बजे तक आसमान में घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद हल्की धूप खिलना शुरू हुई। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने की स्थिति भी लगातार बनी हुई है। इलाके में लगातार तीसरे दिन ऐसा मौसम बना हुआ है।
.
गुरुवार सुबह अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया] इसमें बुधवार की तुलना में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री की वृद्धि हुई है।
मौसम जानकारों के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसी ही स्थिति में बना रहेगा। बादल छटने के बाद ठंड का दौर फिर से लौटेगा। वहीं, सुबह के समय लगातार पड़ रहे कोहरे के चलते सड़क पर गाड़िया धीमी रफ्तार में हेडलाइट के सहारे चलती दिख रही है।
सुबह घने कोहरे के बाद हल्की धूप निकली।
#दवस #म #लगतर #तसर #दन #धध #और #बदल #छए #रह #पर #म #डगर #क #बढतर #बदल #छटन #क #बद #सरद #बढन #क #आशक #Dewas #News
#दवस #म #लगतर #तसर #दन #धध #और #बदल #छए #रह #पर #म #डगर #क #बढतर #बदल #छटन #क #बद #सरद #बढन #क #आशक #Dewas #News
Source link