आगामी दिनों में आने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं है। रविवार रात एबी रोड स्थित दी ग्रेस चर्च से समाजजनों ने कैंडल मार्च निकाला और ज्योति की आराधना की। कार्यक्रम के दौरान महिला-पुरुष और बच्चें भी शामिल हुए।
.
क्रिसमस पर्व को लेकर दी ग्रेस चर्च में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो गई। पर्व के चलते दी ग्रेस चर्च पर विशेष साज-सज्जा भी गई। जैसे-जैसे क्रिसमस पर्व का समय नजदीक आएगा वैसे ही दी ग्रेस चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों का दौर शुरू होने लगेगा। पर्व के पहले क्रिसमस ट्री के साथ यीशु मसीह के जन्म को दर्शाने वाली झांकी भी बनाई जाएगी।
फादर डैविड सनी मसीह ने बताया कि क्रिसमस पर्व और प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के आनंद को बड़े जोर-शोर से मना रहे है।
#दवस #म #शर #हई #करसमस #क #तयरय #एब #रड #गरस #चरच #स #समज #क #लग #न #नकल #कडल #मरच #Dewas #News
#दवस #म #शर #हई #करसमस #क #तयरय #एब #रड #गरस #चरच #स #समज #क #लग #न #नकल #कडल #मरच #Dewas #News
Source link