0

देवास में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या: कुम्हार गली में ऑफिस में घुसकर चाकू और बंदूक से किया हमला – Dewas News

देवास में शनिवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने ऑफिस में घुसकर चाकू और बंदूक से हमला किया। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहा हैं।

.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां शनिवार दोपहर संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुम्हार गली में स्थित एक ऑफिस में अज्ञात बदमाशों ने 30 वर्षीय आनंद उर्फ छोटू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर चाकू और तलवार से वार किए और पेट में गोली मार दी।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। डॉ. कमल किशोर प्रजापति के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान के साथ पेट में गोली का घाव भी पाया गया।

संपत्ति लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि घटना रूपेश कहार के ऑफिस में हुई। प्रारंभिक जांच में संपत्ति के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। हमलावर घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मृतक आनंद भेरूगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।

#दवस #म #सपतत #ववद #म #यवक #क #हतय #कमहर #गल #म #ऑफस #म #घसकर #चक #और #बदक #स #कय #हमल #Dewas #News
#दवस #म #सपतत #ववद #म #यवक #क #हतय #कमहर #गल #म #ऑफस #म #घसकर #चक #और #बदक #स #कय #हमल #Dewas #News

Source link