0

देवास में हनुमान अष्टमी पर आयाेजन: खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में हुई भजन संध्या; देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु – Dewas News

सोमवार को हनुमान अष्टमी पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते नजर आए। हनुमान अष्टमी के अवसर पर एमजी रोड स्थित शहर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में महा आरती हुई ज

.

महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर खेड़ापति मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप से लाइटिंग से सजाया गया था। इसके पहले सुबह से भक्तों ने कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए। रात्रि में हुई भजन संध्या में भक्त बाबा के भजनों पर झूमते रहे। आयोजन खेड़ापति रामायण मंडल ने किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fevent-organized-on-hanuman-ashtami-in-dewas-134175206.html
#दवस #म #हनमन #अषटम #पर #आयजन #खडपत #हनमन #मदर #परसर #म #हई #भजन #सधय #दर #रत #तक #भजन #पर #झमशरदधल #Dewas #News