देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से स्कूल बसों की विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। हाटपीपल्या और बागली क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान में 82 स्कूल बसों की जांच की गई, जिनमें से 21 बसों के दस्तावेजों में खामियां पाई गईं।
.
यह जांच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की गई। जिन बसों में खामियां मिलीं, उन पर चालान की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 3 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।
इन स्कूल बसों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जांच अभियान में हाटपीपल्या के ओक्ट्री पब्लिक स्कूल, किड्स टेम्पल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल समेत कई शैक्षणिक संस्थानों की बसें शामिल थीं। इसके अलावा करनावद के मां उमिया स्कूल, पुंजापुरा के वसुंधरा पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल और गायत्री स्कूल की बसों की भी जांच हुई। उदयनगर स्थित रानी मारिया स्कूल की बसों को भी चेक किया गया।
गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश
परिवहन विभाग ने सभी स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए बसें चलाएं। साथ ही, सभी वाहन मालिकों को मान्यता प्राप्त केंद्रों से पीयूसी प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। पीयूसी नहीं मिलने पर आगे चालान की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग का यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।
#दवस #म #सकल #बस #क #चकग #पर #कररवई #परवहन #वभग #न #कल #एक #लख #रपए #जरमन #वसल #Dewas #News
#दवस #म #सकल #बस #क #चकग #पर #कररवई #परवहन #वभग #न #कल #एक #लख #रपए #जरमन #वसल #Dewas #News
Source link