देवास में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी पहल करते हुए 2100 दीपों से स्वामी विवेकानंद जी की भव्य आकृति बनाई।
.
दिन की शुरुआत सयाजी द्वार स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से माल्यार्पण से हुई। शाम को ABVP कार्यकर्ताओं ने एक विशेष आयोजन किया, जिसमें स्वामी जी की प्रतिमा के सामने 2100 दीपों से उनकी आकृति बनाई गई। इस कलात्मक प्रयास में कार्यकर्ताओं को लगभग 4-5 घंटे का समय लगा, जिसके लिए उन्होंने पहले से ही योजना बनाई थी।
ABVP के दक्ष यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी उनके प्रेरणास्रोत हैं और उनकी जयंती पर यह विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दीपों से बनी यह आकृति न केवल आकर्षक थी बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी रही। इस कार्यक्रम में ABVP के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
#दवस #म #ABVP #करयकरतओ #क #अनठ #पहल #दप #स #ववकनद #क #आकत #बनई #घट #क #समय #लग #Dewas #News
#दवस #म #ABVP #करयकरतओ #क #अनठ #पहल #दप #स #ववकनद #क #आकत #बनई #घट #क #समय #लग #Dewas #News
Source link