0

देवास में ASI पर सरिया से हमला, ढाबा संचालक ने सिर में फोड़ दी कांच की बरनी

देवास में एक ढाबा संचालक और उसके साथियों ने पुलिस एएसआई पर सरिया से हमला कर दिया,जिससे वो घायल हो गए। पुलिस ने संचालक पर केस दर्ज किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 07:18:43 PM (IST)

Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 07:18:43 PM (IST)

देवास में ASI पर ढाबा संचालक का हमला।

HighLights

  1. देवास में पुलिसकर्मी पर सरिया से हमला
  2. ढाबे में जांच के लिए गए थे ASI जज सिंह
  3. ढाबा संचालक ने जांच के विरोध में मारा

नईदुनिया, देवास: शनिवार रात ढाबे पर अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंचे एएसआई पर ढाबा संचालक व उसके साथियों ने हमला कर दिया। ढाबा संचालक जांच करने का विरोध कर रहा था ।मामले में ढाबा संचालक सहित तीन आरोपितों पर शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ढाबे की जांच करने पहुंचे थे एएसआई

पुलिस के अनुसार एएसआई जज सिंह अरोरा शासकीय कार्य से देवास गए थे। वापसी में थाने आते समय मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि वरिष्ठ अधिकारी का आदेश हैं कि शराब दुकान एवं उसके आसपास चल रहे अवैध अहातों की जांच की जाए।

इसके बाद अरोरा अपने वाहन चालक अंकित सोलंकी के साथ बायपास के पास शराब दुकान के सामने स्थित ढाबा पहुंचे। यहां ढाबा संचालक सुरेश बरगुंडा, उसके साथी सचिन बरगुंडा व राज बगानिया ने एएसआई से गालीगलौज करते हुए कहा कि “तू हमारे ढाबे में कैसे चेक करने आ गया।”

naidunia_image

सरिया से हमला

इसी दौरान ढाबे के अंदर से सुरेश सरिया निकालकर मारपीट करते हुए बोला, “पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं, आज सरदार को बता दो फिर कोई पुलिस वाला इधर नहीं आयेगा” तीनों नेहमला कर दिया। सचिन ने एएसआई की पगडी खींचकर जमीन पर गिरा दी व उन्हें जमीन पर पटक दिया।

कांच की बरनी भी मारी

सचिन ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर एएसआई के ऊपर मारी जिससे वो बच गए। लात, घूंसों व लोहे के सरिये से मारपीट की गई। चालक सोलंकी बीचबचाव करने आया तो उसे भी आरोपित मारने दौड़े। हमले में एएसआई के दोनों पैर, पीठ में व चेहरे पर चोट आई है, जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एएसआई पर हमला करने वाले तीनों आरोपितों पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गालीगलौज की धाराओं में केस दर्ज कर राउंड अप कर लिया गया है। डाक्टर की रिपोर्ट मिलने पर धाराओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

-श्यामचंद्र शर्मा, टीआई सोनकच्छ थाना।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-asi-attacked-with-rods-in-dewas-dhaba-operator-broke-glass-jar-on-his-head-8370293
#दवस #म #ASI #पर #सरय #स #हमल #ढब #सचलक #न #सर #म #फड #द #कच #क #बरन