0

देवास में DGP के निर्देश पर थानों का निरीक्षण: एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने देखी व्यवस्था; दिए आवश्यक निर्देश – Dewas News

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर देवास जिले में देर रात थानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार और रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई।

.

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने थाना बरोठा का निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया ने सिविल लाइन थाने का दौरा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन ने हाटपीपल्या थाने का निरीक्षण किया।

नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र थाने का जायजा लिया। एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी ने खातेगांव थाने का निरीक्षण किया। एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव ने कांटाफोड़ थाने का दौरा किया। एसडीओपी सोनकच्छ दीपा माण्डवे ने भौरांसा थाने और डीएसपी संजय शर्मा ने विजयागंज मंडी थाने का निरीक्षण किया।

सभी अधिकारियों ने थानों की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर पुलिस सेवाएं देना और उनके बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। यह कदम देवास जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

#दवस #म #DGP #क #नरदश #पर #थन #क #नरकषण #एसप #एएसप #सहत #अनय #पलसकरमय #न #दख #वयवसथदए #आवशयकनरदश #Dewas #News
#दवस #म #DGP #क #नरदश #पर #थन #क #नरकषण #एसप #एएसप #सहत #अनय #पलसकरमय #न #दख #वयवसथदए #आवशयकनरदश #Dewas #News

Source link