0

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में TEDx DAVV 2025 की थीम रिवील: स्टूडेंट्स बोले- थीम खुद को पहचानने पर आधारित; मुख्य इवेंट 10 मार्च से होंगे – Indore News

TEDx DAVV 2025 की थीम रिवील के मौके पर यह वीडियो भी जारी किया गया।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को TEDx DAVV 2025 का थीम रिवील इवेंट हुआ। इस बार की थीम ‘द विदिन’ है, जो खुद को समझने और अपनी अंदर की ताकत पहचानने पर आधारित है।

.

इवेंट में लाइव जैमिंग, फ्लैश मॉब और मिमिक्री जैसी परफॉर्मेंस के साथ थीम का अनावरण किया गया। इस इवेंट में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एचओडी डॉ. कन्हैया ओझा, टेड-एक्स कोऑर्डिनेटर आशीष जैन समेत करीब 300 स्टूडेंट्स मौजूद थे। अब 10 और 11 मार्च को मुख्य इवेंट होगा।

TEDx DAVV 2025 की थीम ‘द विदिन’ मतलब खुद की पहचान करना।

TED का लोकल वर्जन है TEDxDAVV

TEDxDAVV, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाला एक खास कार्यक्रम है। यह TED के लोकल वर्जन की तरह होता है, जहां अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जैसे लेखक,साइंटिस्ट, आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर अपने अनुभव और प्रेरक विचार साझा करते हैं।

थीम का मकसद खुद काे पहचानना

इवेंट में मौजूद स्टूडेंट प्रियांश ने बताया कि इस इवेंट का मकसद लोगों को नई सोच और नए आइडियाज से प्रेरित करना है। DAVV के स्टूडेंट्स और दर्शकों को इससे सीखने और नए विचारों से जुड़ने का शानदार मौका मिलता है।

प्रियांशी शुक्ला ने बताया कि ‘द विदिन’ थीम खुद को पहचानने और अपनी एबिलिटीज को जानने की प्रेरणा देती है।

TEDx DAVV 2025 का शेड्यूल

  • 10 मार्च को कल्चरल डे मनाया जाएगा, जिसमें म्यूजिक, डांस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
  • 11 मार्च को मुख्य इवेंट होगा, जहां अलग-अलग क्षेत्रों से आए स्पीकर्स अपनी कहानियां और विचार साझा करेंगे।

देखें इवेंट की तस्वीरें…

#दव #अहलय #यनवरसट #म #TEDx #DAVV #क #थम #रवल #सटडटस #बल #थम #खद #क #पहचनन #पर #आधरत #मखय #इवट #मरच #स #हग #Indore #News
#दव #अहलय #यनवरसट #म #TEDx #DAVV #क #थम #रवल #सटडटस #बल #थम #खद #क #पहचनन #पर #आधरत #मखय #इवट #मरच #स #हग #Indore #News

Source link