देवेंद्र फडणवीस के साथ आशीष पुजारी
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए महाकाल मंदिर के पुजारी को निमंत्रण भेजा है। इससे फडणवीस के सीएम बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।
.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं। पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर भी वे महाकाल का आशीर्वाद लेने आए थे और मंदिर में पूजन करवाया था। इसके बाद से वे लगातार महाकाल मंदिर आकर पूजन करते रहे हैं।
फडणवीस को पूजन कराते आशीष पुजारी
अब गुरुवार को मुंबई में होने वाले शपथ समारोह से पहले महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने का निमंत्रण खुद देवेंद्र फडणवीस ने भेजा है। आशीष पुजारी के लिए मुंबई से फ्लाइट का टिकट आने-जाने के लिये गाडी और मुंबई में रुकने की व्यवस्था भी की गई है।
आशीष पुजारी ने बताया कि वे शपथ समारोह के लिए बुधवार को निकलेंगे। अपने साथ महाकाल का प्रसाद, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला लेकर जाएंगे। शपथ से पहले फडणवीस द्वारा महाकाल मंदिर के पुजारी को फोन लगाकर निमंत्रण देना साफ जाहिर कर रहा है कि सीएम देवेंन्द्र फडणवीस ही होंगे उनके नाम की सिर्फ मुहर लगाना बाकी है।
#दवदर #ह #हग #महरषटर #क #नए #सएम #फडणवस #न #महकल #मदर #क #पजर #क #शपथ #गरहण #क #लए #खद #मबई #बलय #Ujjain #News
#दवदर #ह #हग #महरषटर #क #नए #सएम #फडणवस #न #महकल #मदर #क #पजर #क #शपथ #गरहण #क #लए #खद #मबई #बलय #Ujjain #News
Source link