0

देशभर में बीजेपी की किरकिरी करानेवाले को एमपी के इस बड़े नेता ने दिलाई टिकट, अड़ गए थे आका | This MP leader got ticket for the person who brought disgrace to BJP

रडार पर आएंगे कई पुलिस अफसर
पार्षद कालरा के परिवार के साथ हुए जीतू के विवाद और इससे संबंधित सभी घटनाक्रमों पर सत्ता और भाजपा संगठन नजर बनाए हुए है। मंशा साफ है कि पूरी जांच स्पष्ट और साफ-सुथरी हो ताकि भविष्य में सवाल खड़े न हों। इसके चलते पुलिस कार्रवाई पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली केस से संबंधित कुछ पुलिस अफसरों की शिकायत भी की गई है, जो मामले में कार्रवाई करने से बच रहे हैं। भाजपा का एक गुट शिकायत करने की तैयारी कर रहा है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और कार्रवाई मिसाल बने।

आकाश विजयवर्गीय ने गैंगस्टर की पत्नी का दिया नाम
जून 2022 में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट वितरण को लेकर मंथन चल रहा था। उस दौरान क्षेत्र तीन के तत्कालीन विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड-56 से गैंगस्टर युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद का नाम रखा था तो दो नंबरी नेताओं ने वार्ड-24 से जीतू का सिंगल नाम दिया। जैसे ही काशिद को टिकट देने की बात सामने आई, बवाल खड़ा हो गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर टिकट बदलकर गजानंद गावड़े के नाम की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार इधर जीतू के भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आ गए और उसकी टिकट को लेकर कुछ नेताओं ने पार्टी के आला नेताओं को आपत्ति दर्ज कराई। जैसे ही विरोध तेज हुआ, वैसे ही दो नंबरी नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया। विवाद की स्थिति में सूची भोपाल तक पहुंची, जहां जीतू के आकाओं ने दबाव बनाकर टिकट घोषित कर दिया। उस दौरान टिकट काट दिया गया होता तो आज देशभर में भाजपा की किरकिरी नहीं हो रही होती।

Source link
#दशभर #म #बजप #क #करकर #करनवल #क #एमप #क #इस #बड़ #नत #न #दलई #टकट #अड #गए #थ #आक #leader #ticket #person #brought #disgrace #BJP
https://www.patrika.com/indore-news/this-mp-leader-got-ticket-for-the-person-who-brought-disgrace-to-bjp-19318170