शहर में केबल कार चलने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों का ट्रैफिक भी डायवर्ट होगा। आम लोगों के लिए केबल कार का संचालन करना नई पहल है। अभी प्रदेश के मैहर, देवास टेकरी माता, और सलकनपुर सहित कई धार्मिक स्थलों पर रोप-वे के नाम से केबल कारों का संचालन किया जा रहा है।
IDA की देखरेख में हो रहा काम
इंदौर डेवलपमेंट ऑथरिटी की देखरेख में केबल कार का पूरा काम किया जा रहा है। इसके लिए पकास कंपनी को कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिसके द्वारा केबल कार के सर्वे रिपोर्ट का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। शहर में 60 किलोमीटर के दायरे में केबल कार चलाई जाएगी। जिसमें 41 के आसपास स्टेशन होंगे। मेट्रो की तरह इसमें भी 7 अलग-अलग लाइन होंगी और 10 ट्रर्मिनल होंगे। आईडीए इसे ब्लू प्रिंट के तौर पर मान रहा है। एक और फाइनल सर्वे के बाद रूट पर अंतिम मुहर लगाई जा सकेगी।
बता दें कि, इंदौर में दिनों-दिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे निपटने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Source link
#दश #क #सबस #सवचछ #शहर #म #चलग #कबल #कर #पर #शहर #क #मलग #जम #स #रहत #indore #news #Cable #car #run #cleanest #city #country #entire #city #relief #traffic #jam
https://www.patrika.com/indore-news/indore-news-cable-car-will-run-in-cleanest-city-of-the-country-entire-city-will-get-relief-from-traffic-jam-19118027