0

देश के 6 खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित करेंगे होसबोले: 19 जनवरी को रवीन्द्र भवन में समारोह, संघ के सरकार्यवाह और सीएम होंगे शामिल – Bhopal News

19 जनवरी को क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित ‘जिजामाता सम्मान’ समारोह में देश के 6 खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों की माताओं को भोपाल के रवींद्र भवन में 19 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित ‘जिजामाता सम्मान’ समारोह में देश के 6 खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

.

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मंत्री चेतन कश्यप बोले- माताओं का सम्मानित करने की होगी शुरुआत

विश्व संवाद केंद्र में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय कार्याध्यक्ष और मध्यप्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप ने ‘जिजामाता सम्मान समारोह’ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की सफलता का श्रेय उनकी माता जिजामाता के अनुशासन और संस्कारों को जाता है। उनकी इसी प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए ‘जिजामाता सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाता है।

इन खिलाड़ियों की माताएं होंगी सम्मानित

  • नीरज चोपड़ा- ओलिंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट, जैवलिन थ्रो की मां सरोज देवी।
  • दीपा करमाकर- भारत की पहली महिला जिम्नास्ट, ओलंपिक्स की मां गौरी कर्माकर।
  • लवलीना बोरगोहेन- ओलिंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी की मां मोनी देवी।
  • पीआर श्रीजश- भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर की मां उषा कुमारी।
  • विवेक सागर- भारतीय हॉकी टीम खिलाड़ी की मां कमला देवी।
  • अवनि लेखरा- पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की मां श्वेता लेखरा।

#दश #क #खलड़य #क #मतओ #क #सममनत #करग #हसबल #जनवर #क #रवनदर #भवन #म #समरह #सघ #क #सरकरयवह #और #सएम #हग #शमल #Bhopal #News
#दश #क #खलड़य #क #मतओ #क #सममनत #करग #हसबल #जनवर #क #रवनदर #भवन #म #समरह #सघ #क #सरकरयवह #और #सएम #हग #शमल #Bhopal #News

Source link