0

देश में बढ़ रही सेमीकंडक्टर्स की डिमांड, 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इम्पोर्ट

पिछले कुछ वर्षों में देश में सेमीकंडक्टर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष में सेमीकंडक्टर्स का इम्पोर्ट लगभग 18.5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेमीकंडक्टर्स का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन जैसी बहुत सी इंडस्ट्रीज में किया जा जाता है। 

केंद्र सरकार ने सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के उपाय किए हैं। इससे इम्पोर्ट पर निर्भरता को घटाया जा सकेगा। देश के कुछ बड़े बिजनेस ग्रुप ने सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ टाई-अप किए हैं। हाल ही में Tata group ने अमेरिकी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर Analog Devices के साथ टाई-अप किया था।। टाटा ग्रुप की सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनी Tata Electronics ने गुजरात के धोलेरा में लैबोरेटरी बनाने के लिए 11 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य देश को सेमीकंडक्टर में बड़ी ताकत बनाने का है। अमेरिका और चीन के बीच तनाव के कारण सेमीकंडक्टर्स के सेगमेंट में बड़ा बदलाव हो रहा है। इसका फायदा भारत, सिंगापुर और मलेशिया को मिलने की संभावना है। 

Analog Devices के साथ यह एग्रीमेंट Tata Electronics, Tata Motors और Tejas Networks ने किया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर चिप्स की असेंबलिंग और टेस्टिंग के लिए असम के जागीररोड में एक प्लांट में भी तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और Analog Devices गुजरात में लैबोरेटरी में अमेरिकी कंपनी के प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए संभावनाएं तलाशेंगी। टाटा मोटर्स की योजना अपने पैजेंसर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर कंपोनेंट्स में Analog Devices की सहायता लेने की है। 

हाल ही में सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर्स से जुड़ा एक एग्रीमेंट किया गया था। नीदरलैंड की कंपनी NXP Semiconductors ने देश में अपने रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) को दोगुना करने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक (लगभग 8,400 करोड़ रुपये) का निवेश करने की जानकारी दी थी। देश में NXP Semiconductors के पास चार डिजाइन सेंटर हैं। इनमें लगभग 3,000 वर्कर्स कार्य करते हैं। AMD और Nvidia जैसी बड़ी कंपनियों ने भी देश में रिसर्च और डिजाइन सेंटर्स बनाए हैं। देश का सेमीकंडक्टर मार्केट 2026 तक लगभग 63 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। अडानी ग्रुप ने भी इजरायल की Tower Semiconductor ने महाराष्ट्र में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए टाई-अप किया था। इस प्रोजेक्ट में लगभग 10 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Semiconductors, Manufacturing, Tata Group, Investment, Market, Demand, Government, Factory, Adani Group, Singapore, Import, Narendra Modi, Incentives, Partnership

संबंधित ख़बरें

Source link
#दश #म #बढ #रह #समकडकटरस #क #डमड #लख #करड #रपय #स #अधक #क #इमपरट
2024-12-07 15:47:29
[source_url_encoded