0

देश में सबसे बड़ा IPO ला सकती है Reliance Jio, 120 अरब डॉलर हो सकती है कंपनी की वैल्यू

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Reliance Jio जल्द इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। बिलिनेयर Mukesh Ambani की इस कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। देश में यह सबसे बड़ा IPO हो सकता है। 

रिलायंस जियो की वैल्यू लगभग 120 अरब डॉलर लग सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस IPO में मौजूदा शेयर्स की बिक्री करने के साथ ही नए शेयर्स भी जारी किए जाएंगे। इसमें चुनिंदा इनवेस्टर्स के लिए प्री-IPO प्लेसमेंट भी हो सकता है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अगर रिलायंस जियो स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से 40,000 करोड़ रुपये जुटाती है तो यह यह देश में ह्यंडई की यूनिट के बाद लगभग 27,870 करोड़ रुपये के IPO को पीछे छोड़ देगा। पिछले वर्ष अक्टूबर में ह्यंडई की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। 

हालांकि, रिलायंस जियो को टैरिफ बढ़ाने से पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स गंवाने पड़े हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा के अनुसार, रिलायंस जियो को अक्टूबर में लगभग 37.6 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel को अक्टूबर में लगभग पांच लाख नए कस्टमर्स मिले हैं। इससे पिछले महीने में इस कंपनी के कस्टमर्स की संख्या में लगभग 14.3 लाख की कमी हुई थी। रिलायंस जियो ने अक्टूबर में VLR सब्सक्राइबर्स को जोड़ने पर सबसे अधिक लगभग 38.4 लाख नए सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। VLR से एक्टिव यूजर्स की संख्या का पता चलता है। पिछले वर्ष जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाए थे। 

हाल ही में रिलायंस जियो ने दावा किया था कि कंपनी के True 5G नेटवर्क से स्मार्टफोन की बैटरी 40 प्रतिशत तक अधिक चल सकती है। कंपनी अपनी 5G सर्विसेज के लिए स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर के साथ अन्य टेक्निकल फीचर्स का इस्तेमाल करती है जिससे स्पेक्ट्रम की बैंडविद्थ एप्लिकेशन के अनुसार निर्दिष्ट की जाती है। इससे स्मार्टफोन्स की एफिशिएंसी और बैटरी के प्रदर्शन में सुधार होता है। रिलायंस जियो के True 5G नेटवर्क से केवल GPS पर निर्भर किए बिना सटीक लोकेशन मिल सकती है। कंपनी के पास सब्सक्राइबर्स के लिहाज से लगभग 40 प्रतिशत मार्केट शेयर है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, Reliance Jio, Demand, Market, Bharti Airtel, 5G, Mobiles, IPO, Subscribers, Battery, Hyundai, Mukesh Ambani, Valuation

संबंधित ख़बरें

Source link
#दश #म #सबस #बड #IPO #ल #सकत #ह #Reliance #Jio #अरब #डलर #ह #सकत #ह #कपन #क #वलय
2025-01-04 10:27:57
[source_url_encoded