छिंदवाडा जिले की देहात थाना पुलिस ने खेत से ट्राली चुराने वाले बदमाश को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है।
.
देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सोम थाना निवासी विलास पिता नयनसुख उइके ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि सोमवार को उसके घर के पीछे खेत में उसकी ट्राली खड़ी हुई थी। जिसे अचानक एक बदमाश चुरा ले गया। जिसकी कीमत लगभग 1,30,000 रुपए थी।
किसान ने तीन दिसंबर को देहात थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ट्रैक्टर में फंसा कर ट्राली ले जाते हुए नजर आया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस पिंडरई डबीर पहुंची जहां आरोपी सादिक पिता सफी मंसूरी (40) साल के घर पर ट्राली मिली।
इसके बाद आरोपी के पास से ट्राली जब्त कर उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पेंटिंग कर बदल लिया था रंग
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ट्राली पर दूसरे रंग पोत दिया था ताकि कोई ट्राली न पहचान सके। उससे पूछताछ की जा रही है।
#दहत #पलस #क #मल #सफलत #खत #स #टरकटर #क #टरल #चरन #वल #आरप #गरफतर #वहन #जबत #Chhindwara #News
#दहत #पलस #क #मल #सफलत #खत #स #टरकटर #क #टरल #चरन #वल #आरप #गरफतर #वहन #जबत #Chhindwara #News
Source link