0

दैनिक भास्कर का अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024: भोपाल में स्त्री-2 के गेटअप में पहुंचे प्रतिभागी; इंदौर में राम की मूर्ति सिर पर रखकर गरबा – Madhya Pradesh News

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 का आगाज हो गया। भोपाल और इंदौर में मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। आरती के बाद अभिव्यक्ति की सिग्नेचर ट्यून बजी। इसके बाद गरबा की धुन पर लोग मां की भक्ति में थि

.

लोग अलग-अलग तरह के आउटफिट्स पहने गरबा करते नजर आए। भोपाल में कुछ प्रतिभागी फिल्म स्त्री-2 के गेटअप में गरबा करने पहुंचे। इंदौर में एक श्रद्धालु ने सिर पर 7 किलोग्राम की भगवान श्रीराम की मूर्ति उठाकर गरबा किया।

भोपाल में जहां इस बार दो लाख वॉट का साउंड सिस्टम लगाया गया। वहीं इंदौर में तीन लाख वॉट का साउंड सिस्टम लगाया गया। 5 दिनी गरबा महोत्सव 8 अक्टूबर तक चलेगा।

पहले बात भोपाल की

गणेश थीम पर सजा पूरा पंडाल भोपाल के भेल दशहरा ग्राउंड पर कोई गुजराती तो कोई काठियावाड़ी आउटफिट्स में नजर आया। लोगों ने देश की अलग-अलग पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण और संस्कृति के साथ रंग बिखेरे। इस बार गणेश थीम पर पूरे ग्राउंड और मंच को सजाया है।

तस्वीरों में देखिए गरबा महोत्सव

मां दुर्गा की आरती से गरबा महोत्सव का आगाज। दीए लेकर स्तुति करते नजर आए प्रतिभागी।

गरबा पंडाल में मां आदि शक्ति की आराधना करता एक प्रतिभागी।

गरबा पंडाल में मां आदि शक्ति की आराधना करता एक प्रतिभागी।

पंडाल में हर कोई अलग-अलग गेटअप में पहुंचा। ऐसा ही प्रतिभागी।

पंडाल में हर कोई अलग-अलग गेटअप में पहुंचा। ऐसा ही प्रतिभागी।

फिल्म स्त्री 2 के गेटअप के साथ तख्तियां लेकर प्रतिभागी गरबा पंडाल पहुंचे।

फिल्म स्त्री 2 के गेटअप के साथ तख्तियां लेकर प्रतिभागी गरबा पंडाल पहुंचे।

मां दुर्गा की सुंदर कलाकृति से बना मुकुट पहनकर गरबा करने आया प्रतिभागी।

मां दुर्गा की सुंदर कलाकृति से बना मुकुट पहनकर गरबा करने आया प्रतिभागी।

पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करती एक महिला।

पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करती एक महिला।

मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश।

मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश।

मां की तस्वीर लगी पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करने आया एक समूह।

मां की तस्वीर लगी पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करने आया एक समूह।

रंग-बिरंगी वेशभूषा में गरबा करने आई एक कंटेस्टेंट।

रंग-बिरंगी वेशभूषा में गरबा करने आई एक कंटेस्टेंट।

त्रिशूल और पारंपरिक परिधान में गरबा करने आया प्रतिभागी।

त्रिशूल और पारंपरिक परिधान में गरबा करने आया प्रतिभागी।

अब बात इंदौर की इंदौर के सी-21 एस्टेट ग्राउंड, बायपास पर गरबा महोत्सव की शुरुआत हुई। पहली बार तीन लाख वॉट का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। लोग इसे लेकर इतने उत्साहित दिखे कि खुद को गरबा करने से रोक न सके। यहां दर्शकों के लिए भी गरबे के लिए ओपन सर्कल बनाया गया। सीसीटीवी के साथ जगह-जगह सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं।

इंदौर में गरबा महोत्सव

इंदौर में भी मां अम्बे की स्तुति के साथ गरबे की शुरुआत हुई।

इंदौर में भी मां अम्बे की स्तुति के साथ गरबे की शुरुआत हुई।

इंदौर में दोस्तों का ग्रुप एक जैसी ड्रेस में गरबा करने पहुंचा।

इंदौर में दोस्तों का ग्रुप एक जैसी ड्रेस में गरबा करने पहुंचा।

इंदौर में भी लोगों ने अलग-अलग गेटअप में गरबा किया।

इंदौर में भी लोगों ने अलग-अलग गेटअप में गरबा किया।

मधु खंडेलवाल 7 kg की राम की प्रतिमा सिर पर रखकर गरबा करती हुई।

मधु खंडेलवाल 7 kg की राम की प्रतिमा सिर पर रखकर गरबा करती हुई।

इंदौर में इस बार तीन लाख वॉट का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है।

इंदौर में इस बार तीन लाख वॉट का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है।

मोरपंख लगाए और अलग-अलग परिधानों में गरबा करते प्रतिभागी।

मोरपंख लगाए और अलग-अलग परिधानों में गरबा करते प्रतिभागी।

मां के अलग-अलग रूपों की तख्तियां लेकर गरबा करता एक समूह।

मां के अलग-अलग रूपों की तख्तियां लेकर गरबा करता एक समूह।

डीजे की धुनों पर गरबा करते लोग।

डीजे की धुनों पर गरबा करते लोग।

यह खबर भी पढ़ें

25 तस्वीरों में देखिए भोपाल का अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव

15 तस्वीरों में देखिए इंदौर में अभिव्यक्ति गरबा की उमंग

#दनक #भसकर #क #अभवयकत #गरब #महतसव2024 #भपल #म #सतर2 #क #गटअपम #पहच #परतभग #इदर #म #रम #क #मरत #सर #पर #रखकर #गरब #Madhya #Pradesh #News
#दनक #भसकर #क #अभवयकत #गरब #महतसव2024 #भपल #म #सतर2 #क #गटअपम #पहच #परतभग #इदर #म #रम #क #मरत #सर #पर #रखकर #गरब #Madhya #Pradesh #News

Source link