शहर के सबसे बड़े दैनिक भास्कर के प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ शुक्रवार को बरबड़ रोड स्थित जोधा बाग में हुआ। यहां नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहरवासियों को एक ही छत के नीचे मकान, फ्लैट और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां हर विजिट पर गिफ्ट भ
.
दैनिक भास्कर एक्सपो में प्रॉपर्टी की जानकारी लेते हुए।
पहले दिन बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और 280 से ज्यादा इंक्वायरी आई। साथ ही लोगों ने कॉलोनियों में पहुंचकर साइट विजिट भी की। प्रॉपर्टी एक्सपो अगले 2 दिन शनिवार और रविवार को भी रहेगा। इसमें आपको शहर की बेहतरीन लोकेशन पर प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।
एक्सपो का शुभारंभ राष्ट्रीय भागवताचार्य पंडित नारायण व्यास के आचार्य शंकर वैद्य गुरुकुल संस्थापक ने फीता काटकर किया। निलेश व्यास, अश्विन गुरु, नवीन गुरु, नमन व्यास, शैलेंद्र शर्मा, विकास शर्मा सहित गुरुकुल के बटुकों ने मंत्रोच्चार और वैदिक पद्धति से शुभारंभ किया। एक्सपो में दोपहर से रात तक लोगों की भीड़ रही।
3 दिवसीय एक्सपो के टाइटल पार्टनर ओमेक्स सिटी है। मुख्य प्रायोजक निमंत्रण ग्रुप है। को-इस्पांसर बसंत श्री रेसीडेंसी, मिथिला कॉलोनी और आशीर्वाद डेवलपर्स हैं। वहीं बैंकिंग पार्टनर बैंक ऑफ बड़ौदा है। एसोसिएट इस्पांसर अष्टापद कॉलोनी, सम्यक रेसीडेंसी रतलाम, गोल्डन पार्क, पटेल मोटर्स, विस्तारा पार्क (अनुपम इंफ्रा), विवान डेवलपर्स, वेस्पा अमूल्य मोटो, कार्पोरेट फाइनेंस सर्विसेस, प्रिज्म एसोसिएट्स और वुड क्रॉफ्ट है। वेन्यू पार्टनर जोधा बाग बरबड़ रोड है।
आज और कल एक्सपो में शामिल होने का मौका
3 दिवसीय एक्सपो शनिवार और रविवार को भी रहेगा। बरबड़ रोड स्थित जोधा बाग में लग रहे एक्सपो में आप सुबह 11:30 से शाम 7 बजे के बीच शामिल हो सकते हैं। एक्सपो की खासियत यह है कि आपको यहां जो प्रॉपर्टी मिलेगी वो सभी शासकीय स्वीकृति और रेरा अप्रूव्ड रहेगी। यानी प्रॉपर्टी की पूरी गारंटी रहेगी।
बुकिंग कराने में मिल रहे ऑफर
निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा ने बताया कि ऑन स्पॉट बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। ओमेक्स के डीलर यशपाल सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी एक्सपो के दौरान जो भी बुकिंग होगी उसका लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें 5 ग्राम सोने का सिक्का, स्कूटी, सोफा सेट, मॉड्यूलर किचन, एसी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे उपहार दिए जाएंगे।
सम्यक रेसीडेंसी रतलाम के अर्जुनसिंह ने बताया कि हर बुकिंग पर एक्टिवा दी जाएगी। विस्तारा रेसीडेंसी के लव दख ने बताया कि ऑनस्पॉट बुकिंग पर स्टाम्प ड्यूटी का चार्ज फ्री रहेगा। गोल्डन पार्क द्वारा न्यूनतम दर पर बुकिंग की जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा स्पॉट पर लोन देने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है ताकि प्रॉपर्टी खरीदने वालों को तुरंत लोन मिल सके। श्री नैना मेकओवर एंड एसएनएम अकेडमी की गीत सुयल और नेहा व्यास द्वारा फ्री मेहंदी लगाई जा रही है। ये सभी ऑफर प्रॉपर्टी एक्सपो में बुकिंग कराने पर मिलेंगे।
प्रॉपर्टी एक्सपो के यह भी आकर्षण
- हर विजिट पर गिफ्ट दिया जा रहा है
- शाम 7 बजे स्पेशल लक्की ड्रॉ खोला जा रहा है
- रविवार को मेगा लक्की ड्रॉ खोला जाएगा। इसमें बेडरूम सेट का ड्रॉ खुलेगा
- फ्री फूड जोन
- फ्री मेहंदी
- अरविंदो हॉस्पिटल रतलाम द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप किया जाएगा
- फ्री वास्तु
- बच्चों के लिए स्पेशल मिक्की माउस और जम्पिंग
#दनक #भसकर #क #परपरट #एकसप #क #शभरभ #सपट #बकग #पर #रजसटर #और #सन #क #सकक #क #सथ #मलग #एकटव #अकटबर #तक #चलग #Ratlam #News
#दनक #भसकर #क #परपरट #एकसप #क #शभरभ #सपट #बकग #पर #रजसटर #और #सन #क #सकक #क #सथ #मलग #एकटव #अकटबर #तक #चलग #Ratlam #News
Source link