0

दैनिक भास्कर के मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो का समापन: तीन दिन में 30 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकी, दीपावली तक 200 और बुकिंग की उम्मीद – Ratlam News

दैनिक भास्कर के मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो में आखिरी दिन रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। बरबड़ रोड स्थित जोधाबाग में लगे एक्सपो में सुबह से लेकर रात तक लोग पहुंचे। एक ही छत के नीचे प्लाट, दुकान, फ्लैट और वो भी पूरी गारंटी वाली मिलने से एक्सपो में पहुंचे लोगों ने

.

रात को हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहे। उन्होंने भी इस एक्सपो की तारीफ की और लक्की ड्रॉ निकाले। मेगा लक्की ड्रॉ के साथ ही अन्य ड्रॉ निकाले गए। एक्सपो के टाइटल प्रायोजक ओमेक्स सिटी ग्रुप, मुख्य प्रायोजक निमंत्रण ग्रुप, को-इस्पांसर बसंत श्री रेसीडेंसी, मिथिला कॉलोनी (गोल्ड स्प्रिंग) और आशीर्वाद डेवलपर्स रहे।

वहीं बैंकिंग पार्टनर बैंक ऑफ बड़ौदा रहे। एसोसिएट इंस्पासर अष्टापद कॉलोनी, सम्यक रेसीडेंसी रतलाम, गोल्डन पॉर्क, पटेल मोटर्स, विस्तारा पॉर्क (अनुपम इंफ्रा), विवान डेवलपर्स, वेस्पा अमूल्य मोटो, कार्पोरेट फाइनेंस सर्विसेस, प्रिज्म एसोसिएट्स और वूड क्राफ्ट रहे। वहीं वेन्यु पार्टनर जोधा बाग बरबड़ रोड रहे।

प्रापर्टी एक्सपो में हुई 60 प्लॉट की बुकिंग

एक्सपो में फ्लैट, डूप्लेक्स, रेडी होम और प्लॉट को मिलाकर 60 बुकिंग हुई। एक्सपो में फाइनेंस का कारोबार को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला। 14 करोड़ रुपए के फाइनेंस एक्सपो में हुए। इसमें कार्पोरेट फाइनेंस ने दस करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4 करोड़ का वॉल्यूम जनरेट किया। प्रिज्म एसोसिएट्स ने 60 कस्टमर बनाए। चूंकि इस एक्सपो में प्रापर्टी खरीदने की पूरी गारंटी थी और रेरा अप्रूव प्रॉपर्टी ही मिली। इससे लोगों का अच्छा रिस्पांस रहा। एक्सपो में इंक्ववायरी आई है। इससे दीपावली तक 200 प्लॉट, फ्लैट की बुकिंग की उम्मीद है। यानी एक्सपो से आगामी दिनों में 150 करोड़ रुपए का कारोबार और आएगा।

म्यूजिकल नाइट में महापौर ने सुनाया गाना

आखिरी दिन एक्सपो में म्यूजिकल नाइट भी हुई। इसमें महापौर प्रहलाद ने भी माइक थामा और गाना सुनाया। म्यूजिकल नाइट में गिरीश शर्मा कराओके ग्रुप ने प्रस्तुतियां दी।

इनका खुला लक्की ड्रा

रमेशचंद्र इंदिरानगर- ईयर पोट, आदित्यसिंह चौहान- मिक्सर, पीएस चौहान, स्मार्ट वॉच। मेगा लक्की ड्रा में देवेंद्रसिंह डोडिया जावरा को बैडरुम सेट खुला। कॉर्पोरेट फाइनेंशियल सर्विसेस द्वारा भी लक्की ड्रा निकाला गया जो अनुराग भंडारी सैलाना के नाम खुला। उन्हें 5 हजार रुपए का कैश वाउचर खुला है।

लक्की ड्रा के गिफ्ट प्राप्त करने के लिए पॉवर हाउस रोड स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। या मोबाइल नंबर 8103756488 भी संपर्क किया जा सकता है।

एक्सपो में इनका किया सम्मान

एक्सपो के समापन पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। जोधा बाग के विनोद पुरोहित का सम्मान किया गया। श्री नैना मेकओवर एंड एसएनएम एकेडमी की गीत सुयल और नेहा व्यास द्वारा फ्री मेहंदी लगाई गई। वहीं ज्योतिष दिलीप जोशी द्वारा वास्तु के बारे में जानकारी दी। सागोद रोड स्थित अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा फ्री चैकअप कैंप लगाया गया।

#दनक #भसकर #क #मग #परपरट #एकसप #क #समपन #तन #दन #म #करड़ #क #परपरट #बक #दपवल #तक #और #बकग #क #उममद #Ratlam #News
#दनक #भसकर #क #मग #परपरट #एकसप #क #समपन #तन #दन #म #करड़ #क #परपरट #बक #दपवल #तक #और #बकग #क #उममद #Ratlam #News

Source link