0

दोस्त का मोबाइल छीन 250 फीट गहरी खाई में धक्का दिया, फिर फोन-पे से ट्रांसफर कर लिए 37 हजार रुपये

छिंदवाड़ा जिले दोस्त द्वारा रुपयों के लालच में अपने दोस्त को 250 फीट गहरी खाई में धक्का देकर हत्या का मामला सामने आया है। कुकड़ीखापा वाटरफाल पर दोनों ने पहले शराब पी। दोस्त आकाश ने कृष्णा से रुपये मांगे, जब उसने नहीं दिए तो दोस्त की जान ले ली।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 02:07:32 PM (IST)

Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 02:38:46 PM (IST)

कुकड़ीखापा में मिली लाश को लेकर हुआ बड़ा खुलासा। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. एक दिसंबर के दिन मिली थी युवक की लाश।
  2. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की।
  3. पकड़ में आया दोस्त, जिसने कबूली वारदात।

नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा(Chhindwara News)। छिंदवाड़ा थाना मोहखेड चौकी उमरानाला अंतर्गत कुकड़ीखापा में हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोस्त ने रुपये के लालच में अपने ही दोस्त को 250 फीट गहरी खाई में फेंक कर मौत के घाट उतर दिया।

पुलिस ने आरोपित आकाश पिता दशरथ गिरारे (21 ) निवासी लहगड़ुआ थाना मोहखेड़ को गिरफ्तार किया है। 1 दिसंबर को चौकी उमरानाला थाना मोहखेड़ अंतर्गत कुकड़ीखापा जलप्रपात में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी।

एफएसएल टीम ने की जांच

प्राप्त सूचना पर मौके पर तत्काल मोहखेड़ और उमरानाला पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांचकर सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तुरंत घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भेजी थी।

naidunia_image

कॉल डिटेल की जांच हुई

युवक की पहचान कृष्णा पिता सुरेश पंद्राम निवासी मोहपानी थाना बिछुआ के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच के दौरान कृष्णा की कॉल डिटेल की जांच हुई। इसमें सामने आया कि घटना के वक्त युवक के साथ उसका दोस्त आकाश भी साथ था।

हत्या के बाद मोबाइल से रुपये ट्रांसफर किए

जांच में यह भी सामने आया कि उसकी मौत के बाद मोबाइल से रुपयों का ट्रांसफर भी किया गया है। पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो उसने रुपये के लालच में दोस्त की हत्या की बात कबूल कर ली।

naidunia_image

खाई में पत्थरों पर धक्का दे दिया

दोस्त ने बताया कि वो रुपये के लालच में कृष्णा के साथ कुकड़ीखापा वाटरफाल पर शराब पीने गया था। जहां दोनों ने शराब पी और कृष्णा को शराब का नशा ज्यादा हो गया। आरोपी आकाश ने उससे रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर आकाश ने कृष्णा का मोबाइल ले लिया। इसके बाद दोस्त को कुकड़ीखापा जलप्रपात में करीब 200-250 फीट नीचे पत्थरों में धक्का दे दिया।

खुद के और परिचित के अकाउंट में किए ट्रांसफर

इससे कृष्णा पंद्राम की मौत हो गई। आकाश ने अपने दोस्त कृष्णा की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल से फोन पे के जरिए से 17000 रुपये खुद के खाते में और 20000 रुपये अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए और उसी दिन उज्जैन भाग गया।

एसपी ने टीम को ईनाम देने की घोषणा की

इसके बाद पुलिस ने दोस्त आकाश के ऊपर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 15 दिन के अंदर अंधे कत्ल को सुलझाने के मामले में पुलिस एसपी ने टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhindwara-chhindwara-news-snatched-friends-mobile-and-pushed-him-into-a-250-feet-deep-ditch-then-transferred-money-8372930
#दसत #क #मबइल #छन #फट #गहर #खई #म #धकक #दय #फर #फनप #स #टरसफर #कर #लए #हजर #रपय