0

दो अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली: क्लीनिक के अंदर घुसकर किया फायर, गंभीर हालत में ग्वालियर में इलाज जारी – Morena News

मुरैना के बानमोर कस्बे में दो अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी और भाग गए। घटना के बाद गंभीर स्थिति में डॉक्टर को ग्वालियर ले जाया गया है जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना आज शाम 4:30 की है।

.

बानमोर कस्बे के नेशनल हाईवे क्रमांक-44 के बगल में मौजूद सिंधिया मार्केट में डॉक्टर जगदीश वर्मा का क्लीनिक है। शाम के समय डॉक्टर वर्मा अपने क्लिनिक पर बैठे थे। तब ही दो बदमाश उनके क्लीनिक के अंदर घुसे और उन्होंने डॉक्टर पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्ट्‌ठा हो गए।

डॉक्टर के परिजन तुरंत उन्हें लेकर ग्वालियर लेकर पहुंचे। जहां वे सबसे पहले बिरला हॉस्पिटल गए वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स की सलाह पर परिजन उन्हें जयारोग्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में उनको भर्ती किया गया है वहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी स्थिति बहुत गंभीर है।

#द #अजञत #बदमश #न #डकटर #क #मर #गल #कलनक #क #अदर #घसकर #कय #फयर #गभर #हलत #म #गवलयर #म #इलज #जर #Morena #News
#द #अजञत #बदमश #न #डकटर #क #मर #गल #कलनक #क #अदर #घसकर #कय #फयर #गभर #हलत #म #गवलयर #म #इलज #जर #Morena #News

Source link