सटकर चल रही थी कार
पुलिस ने बताया कि सुबह 5.30 बजे तेजाजी नगर में बायपास पर हादसा हुआ। एक कार में तीन और दूसरी में दो लोग थे। दोनों कारें एक-दूसरे से सट कर चल रही थीं।
ढाबे से लौट रहे थे
पुलिस ने बताया, अवधेश, अमन और भांजा गौरव उपाध्याय खाना खाने राऊ में ढाबे पर गए थे। विजय नगर लौट रहे थे। कार एमपी 09 डब्ल्यूएफ 9951 अमन चला रहा था। अवधेश पास बैठा था। रालामंडल के पास हादसा हुआ।
धूल का गुबार…हादसा
घायल गोविंद ने बताया, अमन की कार हमारी कार से आगे थी। वह काफी स्पीड में थी। तभी रोड पर धूल का गुबार उठा। कुछ दिख पाता, इससे पहले हमारी कार खेत में पलट गई। पुलिस जांच में पता चला कि रालामंडल में ओवरब्रिज बन रहा है। डायवर्शन के बोर्ड लगे हैं। कार तेज स्पीड में थी, डायवर्शन से पहले असंतुलित हो डिवाइडर से टकराई।
Source link
#द #कर #क #रस #लकर #आई #मत #बझ #गए #द #परवर #क #चरग #Indore #road #Acccident #car #race #dies #turn #cars #horrible #car #accident
https://www.patrika.com/indore-news/indore-road-acccident-in-a-two-car-race-two-dies-after-over-turn-cars-horrible-car-accident-19182918