0

दो दिनों से दिन का पारा 37 डिग्री पार: दोपहर को सताने लगी गर्मी; आज तापमान में और इजाफा होने के आसार – Indore News

इंदौर में मार्च के दूसरे हफ्ते में मौसम का रुख कड़ा होता जा रहा है। पिछले दो दिनों से दिन का पारा 37 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। इस दौरान 12 बजे से शाम 4 बजे तक खासी गर्मी का एहसास हो रहा है।

.

इन दिनों आसमान साफ होने से गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। गुरुवार सुबह से भी मौसम साफ है। मौसम वैज्ञानिकों ने एक-दो दिन तापमान और इजाफा होने का अनुमान जताया है।

इन दिनों दोपहर को गर्मी का ज्यादा अहसास।

इंदौर में 5 मार्च को दिन का तापमान 28.4 (-4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद से लगातार इजाफा हो रहा है। 11 मार्च को दिन का तापमान 37.3 (+4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। 12 मार्च को भी तापमान लगभग इतना ही 37.2 (+4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान इन दिनों 20 डिग्री के करीब रिकॉर्ड हो रहा है।

इंदौर में 41.1 डिग्री तक पहुंच चुका पारा इंदौर में मार्च से गर्मी का असर तेज होने लगता है। यहां दिन का पारा 41.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो 28 मार्च 1892 को दर्ज किया गया था। 4 मार्च 1898 को रात में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जबकि पूरे महीने में दो इंच पानी गिर चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार मार्च में 2 से 3 दिन बारिश होती है। कभी-कभी धूल भरी हवा की रफ्तार भी तेज होती है।

मार्च माह का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 मार्च 32.2 (0) 17.6 (+3)
2 मार्च 30.7 (-2) 15.8 (+1)
3 मार्च 33.1 (+1) 16.8 (+2)
4 मार्च 30.5 (-2) 13.2 (-2)
5 मार्च 28.4 (-4) 10.8 (-4)
6 मार्च 30.8 (-2) 13 (-2)
7 मार्च 32.6 (0) 16.4 (0)
8 मार्च 33.8 (+1) 18 (+3)
9 मार्च 35.2 (+2) 21.4 (+6)
10 मार्च 35.6 (+3) 19.6 (+4)
11 मार्च 37.3 (+4) 20 (+3)
12 मार्च 37.2 (+4) 19.9 (+3)

#द #दन #स #दन #क #पर #डगर #पर #दपहर #क #सतन #लग #गरम #आज #तपमन #म #और #इजफ #हन #क #आसर #Indore #News
#द #दन #स #दन #क #पर #डगर #पर #दपहर #क #सतन #लग #गरम #आज #तपमन #म #और #इजफ #हन #क #आसर #Indore #News

Source link