संतोष को आंतरिक चोटें आई थीं, जिसके कारण वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था।
हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है। 13 जनवरी को टिमरनी से दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था।
.
घटना में गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय सत्यनारायण (पिता श्याम कोरकू) को सिटी स्कैन के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया था। वहीं दूसरे घायल 35 वर्षीय संतोष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
आंतरिक चोटें आई थीं, बात नहीं कर पा रहा था संतोष को आंतरिक चोटें आई थीं, जिसके कारण वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे उसने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है और उसके परिजनों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक की पूरी पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fone-died-in-a-road-accident-two-days-ago-134298008.html
#द #दन #पहल #हए #सडक #हदस #म #एक #क #मत #जल #असपतल #म #वरषय #यवक #न #तड #दम #दसर #भपल #म #भरत #Harda #News