11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वीर अपनी एक्टिंग के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने की 15.30 करोड़ की कमाई
स्काई फोर्स के मेकर्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया। मूवी ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट का ये भी मानना है कि वीर अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन गए हैं।
वीर और अक्षय की फिल्म स्काई फोर्स सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म की कमाई को लेकर बोले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, स्काई फोर्स ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही वीर पहाड़िया इस तरह की ओपनिंग करने वाले पहले नए कलाकार बन गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म को 5 में 4 स्टार्स दिए हैं।
सैक्निल्क डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने दूसरे दिन 21.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से मूवी ने अब तक 36.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
सोशल मीडिया पर हो रही है वीर पहाड़िया की तारीफ
सोशल मीडिया यूजर्स वीर की काफी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि डेब्यू फिल्म से कम ही एक्टर लोगों के दिलों में जगह बना पाते हैं। वीर पहाड़िया भी उन्हीं एक्टर्स में से हैं। वीर ने स्काई फोर्स में काफी अच्छी एक्टिंग की, डायलॉग्स डिलीवरी भी काफी अच्छी है। फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है।
फिल्म स्काई फोर्स से वीर ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इससे पहले वह फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
मेकर्स ने फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए बताया
बता दें, फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए है। मूवी को अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी है। मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले की कहानी है।
फिल्म में वीर और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।
वीर के साथ फिल्म में अक्षय और सारा भी नजर आएं
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय ने विजय सक्सेना का किरदार निभाया है, वीर पहाड़िया ने मूवी में करण शेरगिल का रोल प्ले किया है। फिल्म में सारा अली खान वीर की पत्नी के रोल में नजर आईं है तो वहीं निमरत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा रही हैं।
Source link
#द #दन #म #सकई #फरस #न #कमए #करड #रपए #फलम #स #वर #पहडय #न #बलवड #म #डबय #कय #सशल #मडय #पर #ह #रह #तरफ
2025-01-26 04:23:46
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fveer-pahariya-starrer-sky-force-earned-rs-3680-crore-in-two-days-134360858.html