रमन और विशाल साहू, जो हरियाणा में ठगों को बैंक अकाउंट बेचने गए थे। बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा।
ग्वालियर के डबरा से दो नाबालिग सहित चार युवक बैंक खाते बेचने के लिए हरियाणा पहुंच तो गए, लेकिन यहां उनके अकाउंट तो नहीं बिके, लेकिन उल्टा वही ठगों के हत्थे चढ़ गए। चारों को हरियाणा में लेने के देने पड़ गए। ठगों ने पहले उनको बंधक बना लिया फिर पुलिस को स
.
इसके बाद साइबर सेल की मदद से लोकेशन निकाली तो हरियाणा पल्वल मिली। वहां ग्वालियर पुलिस पहुंची तो पता लगा कि यह चारों लापता पलवल के होडल थाना में पुलिस की निगरानी में हैं। ग्वालियर पुलिस सभी चारों को साथ लेकर सोमवार रात ग्वालियर लौट आई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के पलवल शहर की होडल थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चार दिन पहले डबरा निवासी रमन उर्फ रामू पुत्र सतीश साहू, विशाल पुत्र संतोष साहू दो नाबालिगों के साथ लापता हो गए थे। एक साथ दो युवक व दो नाबालिग के लापता होने पर हड़कंप मच गया था। मामल की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। लापता में नाबालिग होने पर अपहरण का मामला तत्काल रजिस्टर्ड किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उनकी तलाश शुरू की, तो युवक व नाबालिगों की लास्ट लोकेशन हरियाणा के पलवल की पता चली है। इसका पता चलते ही डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम हरियाणा के पलवल पहुंची। पलवल के होडल थाना में बैठे मिले लापता पुलिस उन्हें तलाशते हुए हरियाणा पहुंची लेकिन उनका पता नहीं चला तो वह लोकल थाने होडल पहुंची। पुलिस ने वहां लापताओं की डिटेल बताई तो वहां पर नाबालिग और बालिग पुलिस की हरियाणा पुलिस की निगरानी में बैठे मिले हैं। पुलिस उनको अपने साथ लेकर सोमवार को ग्वालियर लौट आई है। ठगों को बैंक अकाउंट बेचने गए थे जब उनकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके बारे में किसी ने सूचना दी थी कि वह बैंक खाते बेचने के लिए आए हैं तो पुलिस ने उन्हें उठा लिया और उनके पास से छह खाते और सिम कार्ड मिले हैं। पुलिस ने जब चारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह एक बार पहले भी कुछ खाते ठगों को बीस हजार रुपए प्रति खाते के हिसाब से बेच चुके हैं। जो खाते उन्होंने बेचे थे वह सभी बंद थे। कुछ दिन पहले उन्हीं ठगों का कॉल आया और नए खातों की डिमांड की थी। इसके बाद वह छह खाते लेकर बेचने आए थे। वहां पर ठगों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनसे ठगे गए रुपए वसूल लिए। होडल पुलिस कर रही है जांच बताया गया है कि युवकों से मिले बैंक खाते और सिम कार्ड होडल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और जांच कर रही है। वहीं डबरा थाना पुलिस भी मामले की जांच कर पता लगा रही है कि इनका हरियाणा तक नेटवर्क कैसे बना और अभी तक कितने खाते बेच चुके हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो पड़ताल के बाद इस गिरोह का खुलासा हो सकता है।
#द #नबलग #सहत #चर #लपत #हरयण #क #हडल #म #मल #डबर #स #बक #अकउट #बचन #चल #थ #हरयण #उलट #ठग #क #हतथ #चढ़ #गए #Gwalior #News
#द #नबलग #सहत #चर #लपत #हरयण #क #हडल #म #मल #डबर #स #बक #अकउट #बचन #चल #थ #हरयण #उलट #ठग #क #हतथ #चढ़ #गए #Gwalior #News
Source link