दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र खैरी पुरा पायरा गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों ही पक्ष के करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शाम
.
देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि गांव में आस पड़ोस में रहने वाले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे पर शराबखोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे पर पथराव भी किया, जिससे लोग घायल हुए।
जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट ने सभी घायलों का इलाज किया। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि एक पक्ष से करन अहिरवार 47, क्रांति पति करन 19, नन्हे पिता हरिश्चंद्र 60 , गीता पति करन उम्र 17 वर्ष, मेघा पिता करन 18, खूबचंद 17, कविता 40 घायल है वही दूसरी तरफ से कैलाश पिता जगन 39, गर्भवती नेहा पति जसवंत 22, जगन पिता हरिया 65 घायल हुए हैं। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर धारा 296, 115 (2), 118(1), 315 (2) व 3(5) के तहत काउंटर केस दर्ज किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Ffight-between-two-parties-10-injured-including-a-pregnant-woman-134246257.html
#द #पकष #म #मरपट #गरभवत #महल #सहत #घयल #एकदसर #पर #लगय #शरबखर #क #आरप #पलस #न #दरज #कय #ममल #Damoh #News