0

दो परिवारों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, VIDEO: प्रेम-प्रसंग के चलते हुआ था विवाद; एक पक्ष पर दर्ज हो चुकी है FIR – Ratlam News

रतलाम के नयापुरा में 7 दिन पहले हुए विवाद का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं। पूरा विवाद प्रेम-प्रसंग के कारण हुआ था। इस मामले में पुलिस ने घटना वाले दिन एक पक्ष की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के 8 लोगों

.

नयापुरा निवासी शब्बीर हुसैन (56) ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 11 नवंबर की रात मेरी भतीजी को जुनेद पिता रफीक लेकर चला गया था। हमने उसे छोड़ दिया, लेकिन 27 नवंबर दोपहर करीब 2:30 बजे जुनेद, अकबर हुसैन व इमरान मेरे घर के सामने भतीजी को लेकर आए और बोले कि हम तुम्हारी भतीजी को लेकर गए और अब तुम्हारे सामने भी आ गए। इसके विवाद हो गया।

पाइप, फावड़े और बेसबॉल से की पिटाई

शब्बीर हुसैन ने बताया कि जुनेद, अनवर हुसैन व इमरान गाली-गलौच करने लगे। गाली की आवाज सुन मेरे लड़के सईद, जाकिर और भतीजा शकील आ गए। इन्होंने भी गालियां देने से मना किया, तो इमरान व अमन, अकबर हुसैन व जुनेद घर से पाइप, फावड़ा व बेसबॉल लेकर आए। मेरे लड़के जाकिर को इमरान ने फावड़े से, अमन ने पाइप से और जुनेद ने बेसबॉल से पीटा। इस मारपीट में सईद, जाकिर, शकील घायल हो गए।

इस विवाद में जुनेद के परिवार बाहर आ गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। शब्बीर ने बताया कि महिलाओं ने भी मारपीट कर मेरे लड़कों की आंखों मिर्ची डाल दी। वहीं, मोहल्ले के सद्दाम पिता शमशुद्दीन, अकबर पिता छोटा मुन्ना व सलामत हुसैन ने बीच-बचाव किया।

27 नवंबर को हुए विवाद का सीसीटीवी बुधवार को सामने आया।

अस्पताल में कराया था भर्ती

जाकिर, सईद व शकील को अधिक चोट लगने व खून निकलने से जिला अस्पताल में उस दिन भर्ती कराया था। माणक चौक थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता शब्बीर हुसैन (56) की रिपोर्ट पर लड़के वाले पक्ष के 8 लोगों पर केस दर्ज किया था। जिसमें इमरान पिता मोहम्मद हुसैन, अमन पिता अनवर, जुनेद पिता रफीक, अकबर हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन, सईद पिता नाहर खां, जरीना पति रफीक, शबाना पति अनवर, रुबाना पति सईद के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इधर, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हुई मारपीट का वीडियो बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस के अनुसार पूर्व में घायल पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।

#द #परवर #क #बच #जमकर #चल #लठडड #VIDEO #परमपरसग #क #चलत #हआ #थ #ववद #एक #पकष #पर #दरज #ह #चक #ह #FIR #Ratlam #News
#द #परवर #क #बच #जमकर #चल #लठडड #VIDEO #परमपरसग #क #चलत #हआ #थ #ववद #एक #पकष #पर #दरज #ह #चक #ह #FIR #Ratlam #News

Source link