0

दो पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ाया युवक: एक लाख 54 हजार के अवैध हथियार बरामद; आदतन अपराधी है आरोपी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा पुलिस ने बुधवार को एक युवक को 2 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

.

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रथम बिहार कॉलोनी गुलाबरा में एक युवक लाल रंग की स्कूटी (MP28SA7508) में अवैध रूप से पिस्तौल-कारतूस के साथ घूम रहा है। उसके बाद तत्काल कोतवाली पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर पकड़ा।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक टीनू उर्फ रजत पिता कैलाश घारू (32) निवासी पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा के पास एक देसी पिस्टल मिली। वहीं दूसरी पिस्टल उसकी गाड़ी की डिक्की में थी। आरोपी पर धारा 25 (1) (a) आयुध अधिनियम 1959 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने बतासा कि उसने यह हथियार बड़वानी जिले से खरीदे थे।

आदतन अपराधी है आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी पर आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट और अन्य धाराओं में पहले से ही मामले दर्ज थे, एक बार फिर पुलिस ने उसे हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ा है

#द #पसटल #और #करतस #क #सथ #पकडय #यवक #एक #लख #हजर #क #अवध #हथयर #बरमद #आदतन #अपरध #ह #आरप #Chhindwara #News
#द #पसटल #और #करतस #क #सथ #पकडय #यवक #एक #लख #हजर #क #अवध #हथयर #बरमद #आदतन #अपरध #ह #आरप #Chhindwara #News

Source link