शाजापुर जिले के दुपाड़ा गांव के पास बुधवार शाम करीब 7 बजे पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक को इंदौर रेफर कर दिया गया।
.
सागर (17) पिता दिनेश गुर्जर निवासी गुराड़िया गुर्जर बुधवार शाम दुपाड़ा से गांव लौट रहा था। इसी दौरान दुपाड़ा रोड पर स्थित ग्राम धोबी पचोर जोड़ के यहां सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार भविष्य गुर्जर और अभिषेक गुर्जर दोनों निवासी करवाखेड़ी सवार थे। हादसे में तीनों घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल युवक को इंदौर रेफर किया गया है।
सूचना पर दुपाड़ा चौकी प्रभारी अंकित इटावदिया पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां गंभीर रूप से घायल भविष्य गुर्जर को जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में भविष्य गुर्जर की मौत हो गई।घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस आने पर बाकी दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से अभिषेक गुर्जर को इंदौर के लिए रेफर किया गया।
वहीं, सागर को पैर में चोट आने पर उसका जिला अस्पताल में ही उपचार कराया गया। मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखा गया, जहां गुरुवार को पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिया हैं।
Source link
#द #बइक #क #आमनसमन #भड़त #एक #क #मत #गभर #रप #स #घयल #इदर #रफर #शजपर #म #दपड़ #गव #क #पस #हदस #shajapur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shajapur/news/two-bikes-collided-head-on-one-died-133887908.html