0

दो बीएमओ समेत तीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी: सीएम हेल्पलाइन और आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई – datia News

दतिया में दो बीएमओ और एक नोडल अधिकारी को शुक्रवार शाम कारण बताओ नोटिस भेजा गया। आदेश के अनुसार इन्होंने सीएम हेल्पलाइन और आयुष्मान कार्ड में रुचि न लेते हुए अपने कार्य में लापरवाही की है। तीनों अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।

.

इनको मिला नोटिस

जिला नोडल अधिकारी डॉ. विशाल वर्मा, इंदरगढ़ बीएमओ अरुण शर्मा और भांडेर बीएमओ आरएस परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीनों से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा ने बताया कि संतोष जनक जवाब न देने पर तीनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

#द #बएमओ #समत #तन #अधकर #क #करण #बतओ #नटस #जर #सएम #हलपलइन #और #आयषमन #करड #म #लपरवह #बरतन #पर #हई #कररवई #datia #News
#द #बएमओ #समत #तन #अधकर #क #करण #बतओ #नटस #जर #सएम #हलपलइन #और #आयषमन #करड #म #लपरवह #बरतन #पर #हई #कररवई #datia #News

Source link