0

दो मुख्यमंत्री आज सागर में: सागर गौरव दिवस में होंगे शामिल, झील का लोकार्पण, जल गंगा आरती भी करेंगे – Sagar News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को सागर में रहेंगे। वे यहां सागर गौरव दिवस, लोकार्पण समारोह, जल गंगा आरती में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील क

.

लाखा बंजारा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार होंगे। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति भी होगी। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में उन विभूतियों को सम्मानित करेंगे, जो प्रदेश, देश और दुनिया में सागर का नाम रोशन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का शेड्यूल

  • दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री बालाजी मंदिर परिसर में बने हेिलपेड पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 3 बजे संजय ड्राइव पर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 4.45 बजे क्रूज से चकराघाट पहुंचेंगे। यहां जल गंगा आरती, दीपदान करेंगे।
  • शाम 5.15 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर से लाखा बंजारा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  • शाम 5.30 बजे बालाजी मंदिर हेिलपेड से भोपाल रवाना होंगे।

#द #मखयमतर #आज #सगर #म #सगर #गरव #दवस #म #हग #शमल #झल #क #लकरपण #जल #गग #आरत #भ #करग #Sagar #News
#द #मखयमतर #आज #सगर #म #सगर #गरव #दवस #म #हग #शमल #झल #क #लकरपण #जल #गग #आरत #भ #करग #Sagar #News

Source link