42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल अपने पूरे परिवार के साथ नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार के लोग शामिल होते हैं।
इस साल पंडाल में एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी 2 साल की बेटी के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची। यहां से बिपाशा, उनके पति करण और बेटी देवी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
पैपराजी को नमस्ते करतीं बिपाशा-करण की बेटी देवी।
पति करण के साथ बिपाशा बसु।
देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मां बिपाशा के कहने पर सबको नमस्ते किया। वहीं एक वीडियो में देवी मां बिपाशा की गोद में बैठी एक दूसरी बच्ची के गाल खींचती नजर आ रही हैं।
लाल लहंगे में देवी बेहद सुंदर लग रही थीं। उनका क्यूट हेयरस्टाइल और अदाएं देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
काजोल के हाथ से छूटा फोन इसके अलावा पंडाल से एक और वीडियो वायरल है जिसमें एक्ट्रेस काजोल के हाथ से उनका फोन छूटकर गिर गया। हालांकि, बाद में पंडाल में ही मौजूद एक शख्स ने एक्ट्रेस का फोन लाकर उन्हें वापस कर दिया।
पूजा के दौरान काजोल के हाथ से फोन छूटकर गिर पड़ा।
काजोल के अलावा पूजा में उनकी बहन तनीषा मुखर्जी, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, इशिता दत्ता समेत कई सेलेब्स नजर आए।
पंडाल में पूजा करतीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी।
जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ रानी मुखर्जी।
‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल से बात करतीं काजोल की बहन तनीषा।
सुमोना चक्रवर्ती के साथ एक्ट्रेस इशिता दत्ता।
इस खबर से जुड़ी खबर भी पढ़ें…
दुर्गा पूजा में भड़कीं काजोल:पंडाल में जूते पहनकर आए लोगों को देखकर चिल्लाने लगीं, कहा- थोड़ी इज्जत रखिए, यहां पूजा हो रही है
काजोल अपने पूरे परिवार के साथ हर साल नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार शामिल होते हैं। इसी बीच दुर्गा पूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल अपना आपा खोते हुए मेहमानों पर भड़कती नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#द #सल #क #बट #क #सथ #दरग #पडल #पहच #बपश #दव #न #पपरज #क #कह #नमसत #कजल #स #हथ #स #छट #फन
2024-10-12 09:46:08
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/bipasha-basu-daughter-devi-viral-videos-133793735.html