राजगढ़ कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के काम में सुस्ती पर बड़ी कार्रवाई की है। समय-सीमा बैठक में जनपद पंचायत राजगढ़ और खिलचीपुर के सीईओ साथ ही जीरापुर और नरसिंहगढ़ के सीएमओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए।
.
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य जनता के हित से जुड़ा है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जिले में विकास और जनकल्याण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोयाबीन खरीदी ने छुआ 160 करोड़ का आंकड़ा
बैठक में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 160 करोड़ रुपए की सोयाबीन खरीदी की जा चुकी है। यह प्रगति किसानों के लिए राहतभरी है। कलेक्टर ने सोयाबीन खरीदी के कार्य को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
शिक्षा और पेंशन योजनाओं पर विशेष फोकस
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र अभियान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके तहत लगभग 5 हजार आवेदन स्कूलों तक पहुंचाए गए हैं। सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिया गया कि पेंशन योजनाओं के तहत सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी जल्द पूरी की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न ले और कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतोषजनक समाधान अनिवार्य
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभागों की रैंकिंग सुधारने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा।
कलश यात्राओं से बढ़ेगी जागरूकता
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के तहत लाभान्वित गांवों में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए कलश यात्राएं आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
#द #सईओ #और #द #सएमओ #पर #कररवई #कलकटर #न #वतन #वदध #रकन #क #आदश #जर #कए #rajgarh #News
#द #सईओ #और #द #सएमओ #पर #कररवई #कलकटर #न #वतन #वदध #रकन #क #आदश #जर #कए #rajgarh #News
Source link