नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आएगी। कंपनी इसे 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा ने ई-स्कूटर का टीजर जारी किया है, इसमें दोनों स्वेपेबल बैटरी को दिखाया गया है। इससे पहले जारी किए गए टीजर में दो अलग-अलग तरह के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए थे।
कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 104km की रेंज मिलेगी। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च होने के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा।
ई-स्कूटर में स्वेपल बैटरी मिलने से अंडर सीट स्पेस बहुत ही कम मिलेगा।
होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर CUV e का कॉन्सेप्ट मॉडल EICMA-2024 में पेश किया गया।
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल टीजर से पता चलता है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक के निचले वैरिएंट में 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट में 7 इंच की मल्टी-कलर स्क्रीन मिलेगी। टच स्क्रीन में बैटरी चार्जर, रेंज लेफ्ट, स्पीड, मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस अलर्ट और कई जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, ई-स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
वहीं, ई-स्कूटर के बेस वैरिएंट के TFT डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, बैटरी प्रतिशत, ओडोमीटर और ट्रेवलिंग डाटा जैसी जानकारी मिलेगी। पिछले टीजर के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर होगी। इसके अलावा LED हेडलैंप और सीट की भी झलक दिख चुकी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये टच स्क्रीन मिलेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा।
डिजाइन : तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी ई-स्कूटर ई-स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल CUVe को हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटोमोटिव शो EICMA में पेश किया गया था। ई-एक्टिवा में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक शामिल है।
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ई-एक्टिवा में 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm की सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।
होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर CUV e का कॉन्सेप्ट मॉडल EICMA-2024 में पेश किया गया।
परफॉर्मेंस : रिमूवेबल बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 104km की रेंज मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की मैक्सिमम पावर वाली एक स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन दिया जाएगा। इसके अलावा, फिजीकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे।
मोटर को पावर देने के लिए 1.3kWh दो रिमूवेबल बैटरी मिलेंगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 104km की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगेंगे हैं और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे।
होंडा ने EICMA-2024 में तीन इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर पेश किए।
Source link
#द #सवपबल #बटर #क #सथ #आएग #इलकटरक #एकटव #ईसकटर #म #फल #डजटल #टच #सकरन #और #104km #क #रज #मलग #नवबर #क #लनचग
2024-11-21 09:49:50
[source_url_encoded