0

द्रविड़ की कार को लोडिंग-ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी: बेंगलुरु की घटना; कोई चोटिल नहीं; वीडियो में बहस करते दिखे पूर्व क्रिकेटर

द्रविड़ की कार को लोडिंग-ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी: बेंगलुरु की घटना; कोई चोटिल नहीं; वीडियो में बहस करते दिखे पूर्व क्रिकेटर

बेंगलुरु14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीडियो में पूर्व भारतीय कोच को ऑटो चालक से बहस करते देखा गया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड की कार एक सामान उठाने वाली ऑटो से टकरा गई थी। उसके बाद पूर्व क्रिकेटर को ड्राइवर के साथ बहस करते हुए देखा गया। घटना मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे की है। यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय कोच बेंगलुरु में इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। तभी कनिंघम रोड में उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई और ऑटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ले लिया।

कार एक्सीडेंट के बाद ऑटो ड्राइवर से बातचीत करते राहुल द्रविड़।

कार एक्सीडेंट के बाद ऑटो ड्राइवर से बातचीत करते राहुल द्रविड़।

ऑटो ड्राइवर से बहस करते दिखे द्रविड़ द्रविड़ को ऑटो ड्राइवर से बहस करते देखा गया। सड़क किनारे से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो कैप्चर किया है। जो सोशल मीडिया में अपडेट हो गया है। वीडियो में द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ बात कर रहे हैं। सिटीजंस मोमेंट ईस्ट बेंगलुरु नाम के अकाउंट ने द्रविड़ की बहस का वीडियो पोस्ट किया।

द्रविड़ की कोचिंग में भारत वर्ल्ड कप जीता राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया था। तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। राहुल नवंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे। उन्होंने जून-2024 तक सेवाएं दीं।

————————————— इंडियन क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौका, इंग्लैंड से 3 वनडे खेलेगा भारत

इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत के पास यही आखिरी मौका है। इसी में भारत को अपनी प्लेइंग-11 फाइनल करनी है और टूर्नामेंट के लिए स्ट्रैटजी भी बनानी है। स्टोरी में जानिए टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 5 बड़े सवाल…पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#दरवड़ #क #कर #क #लडगऑट #न #पछ #स #टककर #मर #बगलर #क #घटन #कई #चटल #नह #वडय #म #बहस #करत #दख #परव #करकटर