0

द्वारकापुरी पुलिस का कारनामा: घटना के पहले जेल में बंद बदमाश को 4 दिन पहले हुए हमले में बना दिया आरोपी – Indore News

इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस का एक कारनामा सामने आया है। जिसमें जेल में बंद आरोपी को 4 दिन पहले हमला करने के मामले में आरोपी बना दिया। जबकि द्वारकापुरी पुलिस ने 8 दिन पहले ही उसे वांरट होनेे के चलते पकड़कर कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उसे सेन्ट्रल जे

.

मामला 2 मार्च की रात का है। बीजेपी पार्षद के समर्थक मोनू जोशी पर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने कृष्णा नायक,कमल नायक और सपना नायक को आरोपी बनाया। वही कमल नायक की शिकायत पर दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में मोनू जोशी,गोलू मराठा और अक्की उर्फ आकाश निवासी दिग्विजय नगर मल्टी को आरोपी बनाया। पूरा विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था। बताया जाता है कि अक्की उर्फ आकाश घटना को घटना के कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेजा गया। उसके खिलाफ वारंट उल्लघंन का एक मामला था। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है अक्की के घर कॉल किया तो पता चला प्रजाप्रत नगर में 2 मार्च की रात में हुए विवाद में गोलू और अक्की उर्फ आकाश को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबाव बना रही थी। इस मामले में अक्की के मामा के बेटे से पुलिसकर्मियो ने संपर्क किया और अक्की की जानकारी मांगी तो उन्होने कहां कि वह तो पहले से जेल में है। उसे द्वारकापुरी पुलिस ने ही जेल भेजा है। इसके बाद उन्होने कॉल काट दिया। बहन ने लगाए आरोप इस मामले में बीजेपी पार्षद समर्थक पीड़ित मोनू जोशी की बहन पिंकी जोशी ने सांठगांठ के आरोप लगाए है। उनके मुताबिक एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी की मिलीभगत से इस तरह की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों ने थाने में सांठगांठ करने के बाद ही उस पर हमला किया था ओर उस पर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। पीड़ित ने बताया था नाम,अभी जांच नही हुई द्वारकापुरी टीआई राहुल राजपूत ने इस मामले में बताया कि उन्हें मामले की जानकारी लगी है। जब घटना हुई तो दूसरे पक्ष के पीड़ित कमल ने उसका नाम बताया था। किन परिस्थितयों में उसका नाम एफआईआर में लिखाया गया है। अभी इसकी जांच होना बाकि है। जांच के बाद स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।

#दवरकपर #पलस #क #करनम #घटन #क #पहल #जल #म #बद #बदमश #क #दन #पहल #हए #हमल #म #बन #दय #आरप #Indore #News
#दवरकपर #पलस #क #करनम #घटन #क #पहल #जल #म #बद #बदमश #क #दन #पहल #हए #हमल #म #बन #दय #आरप #Indore #News

Source link