0

धक्का विवाद पर क्लार्क बोले- विराट बुरे इंसान नहीं: उन्होंने टीम के लिए ऐसा किया, क्योंकि कोंटांस बुमराह को सम्मान नहीं दे रहे थे

धक्का विवाद पर क्लार्क बोले- विराट बुरे इंसान नहीं: उन्होंने टीम के लिए ऐसा किया, क्योंकि कोंटांस बुमराह को सम्मान नहीं दे रहे थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Michael Clarke Suggests Final Test Of BGT “Great Opportunity” For Khawaja Michael Clarke Suggests Usman Khawaja To Retire After BGT 2024 25 Virat Kholi

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व माइक क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2015 वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मेलबर्न टेस्ट में विराट के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का मारने का बचाव किया है। क्लार्क ने Beyond23 Cricket पॉडकॉस्ट में कहा कि सैम दुनिया के सवश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सम्मान नहीं दे रहे थे। उनकी गेंद पर काफी शॉट खेल रहे थे। इससे विराट निराश थे। सैम के प्रति उनका व्यवहार इस वजह से होगा। उन्होंने जो कुछ किया, वह टीम के लिए किया। विराट बुरे व्यक्ति नहीं हैं। मुझे यकीन है कि उन्होंने खेल के बाद सैम से बात की होगी। कोंस्टास ने 65 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, लेकिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों की शानदार जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। क्या की घटना मेलबर्न टेस्ट के दौरान पहले दिन विराट और सैम कोंस्टास के बीच झड़प हुई थी। दरअसल 10वें ओवर खत्म होने के बाद फील्डिंग चेंज के दौरान विराट ने डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास को कंधे से धक्के मार दिया था। इसके बाद दोनों के बीच झड़प हुइ थी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया था। क्लार्क ने नीतीश को टीम इंडिया की खोज बताई क्लार्क ने इस मैच की पहली पारी में 114 रन बनाने वाली नीतीश रेड्‌डी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की खोज हैं। रेड्‌डी BGT से ही टेस्ट में डेब्यू किया है। क्लार्क ने सिडनी टेस्ट के ड्रॉ की भविष्यवाणी क्लार्क ने सिडनी में होने वाले BGT के आखिरी मुकाबले के ड्रॉ होने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और भारत की ओर से विराट कोहली शतक लगाने में सफल होंगे। वहीं टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल होंगे।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया:सीरीज में 2-1 से आगे, जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#धकक #ववद #पर #कलरक #बल #वरट #बर #इसन #नह #उनहन #टम #क #लए #ऐस #कय #कयक #कटस #बमरह #क #सममन #नह #द #रह #थ