0

धनतेरस पर सजा पटाखा बाजार सजा: 125 दुकानों को मिला लाइसेंस, टीन की दुकान बनाईं गई – Ashoknagar News

दीवाली को लेकर शहर के नेहरू महाविद्यालय परिसर में पटाखा बाजार लगाया गया है। इस बार पटाखा दुकानदारों के लिए कुछ अलग व्यवस्था की गई है। पटाखा बाजार में टीन की दुकान बनाईं गई है। साथ ही सभी दुकानों के बीच में डिस्टेंस रखा गया है। इसके अलावा दुकानों पर स

.

दो दुकानों के बीच में डिस्टेंस रखा गया

प्रशासन ने 125 दुकानों को लाइसेंस दिया है। धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर तक शाम 4 बजे तक लगभग 90 प्रतिशत दुकानें लग गई है। पटाखे के बाजार को दो ब्लॉग में बंटा गया है। पांच लाइन लगी हुई है। लोगों को आने जाने के लिए दोनों रास्ते चालू रखे गए है। साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग भी करेगाी। दुकानों पर सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है।

बाजार में लोगों के आने-जाने के लिए गैप रखा गया है।

#धनतरस #पर #सज #पटख #बजर #सज #दकन #क #मल #लइसस #टन #क #दकन #बनई #गई #Ashoknagar #News
#धनतरस #पर #सज #पटख #बजर #सज #दकन #क #मल #लइसस #टन #क #दकन #बनई #गई #Ashoknagar #News

Source link