शाजापुर में मंगलवार को बारस-तेरस एक दिन रही। जिसके चलते लोगों ने बाजार में निकलकर अपनी जरूरत की चीजों को मुहूर्त के हिसाब से खरीदा। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
.
व्यापारियों की माने तो पुष्य नक्षत्र पर जो उन्होंने उम्मीद जताई थी। वह फीकी रही थी, जिसकी कमी धनतेरस पर पूर्ण हो गई। इस दिन रियल स्टेट सहित दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा लोगों ने प्रॉपर्टी में भी रुचि दिखाई। पूरे जिले में देर रात तक बाजार रौनक रही रहे और करीब 15 करोड़ का कारोबार हुआ।
बर्तन बाजार में भी उमड़ी ग्राहकों की भीड़।
लोगों का ई-बाइक के प्रति रहा रुझान, पूरे दिन व्यस्त रहे संचालक
धनतेरस पर बाजार में खूब धन बरसा। खासकर लोगों ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को लेकर ज्यादा रूचि दिखाई। जिसमें सबसे ज्यादा लोग ई-बाइक के शोरूम पर पहुंचे और ई-बाइक खरीदी।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी दमका।
शोरूम संचालक ने बताया कि जैसी उम्मीद थी। हमने ई-बाइक का स्टॉक कर रखा था। जिनकी बिक्री भी हुई। बाइक खरीदने के बाद लोग सीधे मंदिर पहुंचे और वहां पूजन कराया।
तीन दिन बंपर ग्राहकी का दिन
इस बार मंगलवार को आई धनतेरस से व्यापारियों की काफी उम्मीदें हैं। जिसके चलते अब दीपोत्सव पर्व तक व्यापारी अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। क्योंकि मंगलवार को नगरवासियों ने जमकर खरीदारी की और बाजार में जमकर धनवर्षा हुई है।
धनतेरस पर जमकर बिकी बाइक।
#धनतरस #पर #करड़ #स #अधक #क #वयपर #शजपर #क #बजर #म #दनभर #खरदर #म #वयसत #रह #नगरवस #shajapur #News
#धनतरस #पर #करड़ #स #अधक #क #वयपर #शजपर #क #बजर #म #दनभर #खरदर #म #वयसत #रह #नगरवस #shajapur #News
Source link