0

धरती से 400km ऊपर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्‍स उड़ाएंगी ‘दावत’, सेलिब्रेट करेंगी थैंक्सगिविंग

भारतीय मूल की नासा (Nasa) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स (Sunita Williams) इस साल जून में स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) पर पहुंची थीं। उनके स्‍पेसक्राफ्ट में खराबी आ गई, जिस वजह से सुनीता और उनके साथी बुच विल्‍मोर वहीं रुके हुए हैं। अंतरिक्ष में अपने सफर को सुनीता अब एन्‍ज्‍वॉय भी कर रही हैं। वह आईएसएस पर थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) पर्व मनाने वाली हैं। अमेरिका में हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग मनाया जाता है, जो आशीर्वाद और फसल की कृतज्ञता का दिन होता है। सुनीता अंतरिक्ष में ‘स्मोक्ड टर्की, मैश किए हुए आलू’ के साथ थैंक्सगिविंग मनाने के लिए तैयार हैं।

न्‍यूज रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को Nasa ने उनसे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। इसमें सुनीता कह रही हैं कि हमारा क्रू, पृथ्वी पर मौजूद अपने सभी दोस्‍तों और परिवारजनों के अलावा हमें सपोर्ट करने वाले लोगों को हैप्पी थैंक्सगिविंग कहना चाहता है।

अंतरिक्ष यात्रियों ने बताया है कि थैंक्सगिविंग के लिए नासा ने उन्हें बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन और स्मोक्ड टर्की जैसे खाने-पीने के आइटम उपलब्‍ध कराए हैं। जाहिर तौर पर अंतरिक्ष यात्री एक शानदार दावत के लिए तैयार हैं। 
 

जून से ISS पर हैं सुनीता 

नासा और बोइंग ने जून महीने में स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट को लॉन्‍च किया था। वह बोइंग का पहला मानव मिशन था। स्‍पेसक्राफ्ट में दो अंतरिक्ष यात्री- सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर सवार हुए थे और आईएसएस पर पहुंचे थे। हालांकि आईएसएस पर पहुंचने के बाद स्‍टारलाइनर में दिक्‍कतें आना शुरू हो गईं और सुनीता व बुच को वहीं रुकना पड़ा। 

नासा बता चुकी है कि सुनीता और बुच अब क्रू-9 (Crew9) मिशन के साथ पृथ्‍वी पर लौटेंगे। यह मिशन आईएसएस पर पहुंच गया है और अगले साल फरवरी या मार्च में धरती पर वापसी कर सकता है। इसका मतलब है कि सुनीता और बुच की पृथ्‍वी पर वापसी फरवरी या मार्च 2025 तक हो पाएगी। 
 

Source link
#धरत #स #400km #ऊपर #अतरकष #म #सनत #वलयमस #उडएग #दवत #सलबरट #करग #थकसगवग
2024-11-28 08:51:06
[source_url_encoded