इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक कार्गो के जरिए स्पेसटीवी-1 नाम का पेलोड भेजा गया था। यह पेलोड, स्पेस वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी सेन (Sen) का था, जिसमें 4K कैमरों का एक सेट था। उसे आईएसएस के बाहरी हिस्से में लगाया जाना था। कैमरों को स्टेशन पर सेट किया जा चुका है और इन्होंने पृथ्वी के कुछ हैरान करने वाले दृश्य कैप्चर किए हैं, जिनमें मिल्टन तूफान का दृश्य प्रमुख है।
Source link
#धरत #स #400km #ऊपर #वजञनक #न #लगए #कमर #रकरड #हआ #महतफन #Milton #क #नजर
https://hindi.gadgets360.com/science/scientists-installed-4k-cameras-400km-above-the-earth-recorded-milton-news-6767047
0