रूसी न्यूज एजेंसी TASS के हवाले से स्पेसडॉटकॉम ने लिखा है कि 2 जुलाई को रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने अपनी प्लानिंग के बारे में बताया। वह रूसी ऑर्बिटल सर्विस स्टेशन (ROSS) नाम के स्पेस स्टेशन पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस X-आकार के पहले मॉड्यूल को साल 2027 तक लॉन्च कर सकता है। यह एक रिसर्च और पावर नोड होगा। इसी तरह से 2030 तक और चार मॉड्यूल लॉन्च किए जाएंगे। फिर 2033 तक उनमें दो प्रमुख मॉड्यूलों को जोड़ा जाएगा। रोस्कोस्मोस की प्लानिंग है कि साल 2028 में स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का पहला दल भेज दिया जाए। यह भी सुझाव है कि स्पेस स्टेशन को बिना क्रू के ऑपरेट किया जाए।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस का स्पेस स्टेशन भी उसी ऊंचाई पर काम करेगा, जिस ऊंचाई पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन मौजूद है। यह पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर है। रूसी स्पेस एजेंसी का मानना है कि यह जगह पृथ्वी की पूरी सतह को टटोलने के लिए फायदेमंद है। रूस के स्पेस स्टेशन की अनुमानित लागत लगभग 7 अरब अमेरिकी डॉलर है।
रूस के स्पेस स्टेशन की एक अहम कड़ी उसका अंगारा ए5 रॉकेट (Angara A5 rocket) भी है। माना जा रहा है कि यही रॉकेट स्पेस स्टेशन के मॉड्यूलों को लेकर जाएगा। यह रॉकेट काफी हद तक सफल रहा है, लेकिन अभी तक इसकी सिर्फ टेस्टिंग ही हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#धरत #स #400km #ऊपर #हग #सपस #सटशन #यह #दश #खरच #कर #रह #अरब #डलर
2024-07-23 07:09:39
[source_url_encoded