12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार शाम रखी गई। स्क्रीनिंग में रेखा, धर्मेंद्र, जावेद अख्तर और शबाना आजमी जैसे कई कलाकार शामिल हुए। जहां रेखा को सिंदूर लगाए देखा गया, वहीं आमिर, धर्मेंद्र के पैर छूते नजर आए।
फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग की खास झलकियां…
स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले आमिर खान ने धर्मेंद्र से आशीर्वाद लिया।
स्क्रीनिंग में रेखा भी शामिल हुईं। उन्होंने आमिर को गले लगाया।
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी आमिर के बेटे जुनैद की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे। रेखा उनके पैर छूते नजर आईं।
स्क्रीनिंग के बाद रेखा ने आमिर और धर्मेंद्र के साथ पैपराजी को पोज दिया।
आमिर खान की बेटी आयरा के साथ भी रेखा ने तस्वीरें क्लिक कराईं।
फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में सचिन तेंदुलकर और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल हुए।
एक्ट्रेस शबाना आजमी भी नजर आईं।
स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले बेटी के साथ दिखे आमिर खान।
धर्मेंद्र ने दी जुनैद को शुभकामनाएं
स्क्रीनिंग के बाद आमिर, धर्मेंद्र को छोड़ने उनकी कार तक आए। वहां पैपराजी के सामने धर्मेंद्र ने कहा- मेरे डार्लिंग के बेटे को बहुत शुभकामनाएं। सबने बहुत अच्छा काम किया है।
7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लवयापा
फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जुनैद के साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं। यह जुनैद और खुशी कपूर की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म है। इसके पहले जुनैद को फिल्म महाराज में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं खुशी ने फिल्म द आर्चीज के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
Source link
#धरमदर #क #पर #छत #दख #आमर #खन #बट #जनद #क #फलम #लवयप #क #सपशल #सकरनग #म #शमल #हए #सदर #लगए #नजर #आई #रख
2025-02-05 04:03:45
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Faamir-khan-was-seen-touching-dharmendras-feet-134418235.html