0

धान की आवक से मंडी परिसर में लगा जाम: भोपाल रोड पर तुलाई के लिए लगी लाइन, लेकिन रेट कम मिलने से किसान निराश – Raisen News

रायसेन में इन दिनों धान की अच्छी आवक हो रही है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को शहर के दशहरा मैदान में बनाई गई अस्थाई मंडी में किसान धान की उपज लेकर पहुंचे। तुलाई के लिए भोपाल रोड़ पर कृषि उपज मंडी के सामने ट्रैक्टरों की लाइन लगी रही। ज्यादा आवक हो

.

तुलाई के दौरान भोपाल रोड़ पर ट्रेक्टर लंबी कतार में खड़े नजर आए।

कम दाम मिलने से किसान निराश किसानों को धान के दाम इस साल काफी कम मिल रहे हैं, जिसकी वजह से किसान निराश नजर आ रहे हैं। सोमवार को नीलामी के दौरान धान न्यूनतम 2 हजार 200 और अधिकतम में 2 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल बिकी।

लागत भी नहीं निकल रही- किसान किसान अर्जुन लोधी और रमेश कुशवाहा ने बताया कि इस साल धान के रेट बहुत ही कम मिल रहे हैं, जिसकी वजह से लागत तक नहीं निकल पा रही है। किसान अपनी धान की उपज बेचने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय कर दशहरा मैदान पहुंचते हैं और यहां सर्दी में रात बिताने को मजबूर हैं, लेकिन यहां धान के कम रेट मिल रहे हैं।

#धन #क #आवक #स #मड #परसर #म #लग #जम #भपल #रड #पर #तलई #क #लए #लग #लइन #लकन #रट #कम #मलन #स #कसन #नरश #Raisen #News
#धन #क #आवक #स #मड #परसर #म #लग #जम #भपल #रड #पर #तलई #क #लए #लग #लइन #लकन #रट #कम #मलन #स #कसन #नरश #Raisen #News

Source link