0

धान खरीदी में लापरवाही, 20 केंद्र प्रभारियों को नोटिस: सीधी में अफसरों ने 42 उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण – Sidhi News

सीधी जिले में धान खरीदी कार्य समाप्त होने के बाद भंडारण व्यवस्था की निगरानी तेज हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार और शनिवार को जिले के सभी 42 उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जांच में बमुरी, कुड़िया, बरमबाबा सहित 20 केंद्रों में उपार्जन

.

कलेक्टर ने उपार्जन से जुड़ी शिकायतों के निराकरण और गुणवत्ता परीक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। साथ ही, खंड स्तर पर उपखंड अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में अलग समिति बनाई गई है। जिले के स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित 4 उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है।

निरीक्षण में राजस्व विभाग के अधिकारी, सहकारिता विभाग के निरीक्षक, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वेयरहाउसिंग के प्रबंधक शामिल हैं। कलेक्टर ने मौसम को देखते हुए उपार्जित धान के सुरक्षित भंडारण और त्वरित परिवहन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि उपार्जन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

#धन #खरद #म #लपरवह #कदर #परभरय #क #नटस #सध #म #अफसर #न #उपरजन #कदर #क #कय #नरकषण #Sidhi #News
#धन #खरद #म #लपरवह #कदर #परभरय #क #नटस #सध #म #अफसर #न #उपरजन #कदर #क #कय #नरकषण #Sidhi #News

Source link