0

धार्मिक आयोजनों में चोरी करने वाली महिला गैंग पकड़ाई: जैन समाज के चल समारोह से 9 सोने की चेन चुराई थी; सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा – Bhopal News

आरोपी महिलाएं भागवत कथा, जुलूस, धार्मिक आयोजन, मंदिर प्रोग्राम में चोरी करती हैं।

भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में शहर में जैन समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह में नौ सोने की चेन चोरी की थीं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर

.

गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान अंजली 30 साल, नगमा नायडू 30 साल, ज्योति गोला 35 साल, मधु नायडू 30 साल सभी अम्बेडकर नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.25 लाख रुपए कीमत की लूटी गई सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त 12 लाख रुपए कीमत की मारुति कार जब्त की है।

8 जनवरी को दर्ज की गई थी एफआईआर

कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि प्रेमलता यादव निवासी कोहेफिजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जनवरी की शाम करीब 6.30 बजे घर से लालघाटी जा रही थी। इस दौरान भूत बंगले के पास एक महिला आई और पंचवटी का पता पूछा। उसके साथ आई अन्य महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे गले से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुलासा

टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर से आरोपियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरोह का एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अंजली सिंह, नगमा नायडू, ज्योति गोला और मधु नायडू निवासी अम्बेडकर नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने महिला से चेन लूटना बताया।

धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहती हैं

आरोपी देशभर के जिलों और राज्यों में भागवत कथा, जुलूस, धार्मिक आयोजन, मंदिर प्रोग्राम में चोरी करते हैं। पुलिस आरोपियों से शहर में अन्य धार्मिक आयोजन में धार्मिक स्थलों पर हुई चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने ओडिशा, दिल्ली, धार, सहित अन्य जिलों और राज्यों में भी वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपियों से पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हैं।

#धरमक #आयजन #म #चर #करन #वल #महल #गग #पकड़ई #जन #समज #क #चल #समरह #स #सन #क #चन #चरई #थ #ससटव #फटज #स #हआ #खलस #Bhopal #News
#धरमक #आयजन #म #चर #करन #वल #महल #गग #पकड़ई #जन #समज #क #चल #समरह #स #सन #क #चन #चरई #थ #ससटव #फटज #स #हआ #खलस #Bhopal #News

Source link