इंदौर के चंदन नगर में धर्म के खिलाफ बातें आपत्तिजनक बातें लिखने और धमकी भरे वीडियो डालने के मामले में केस दर्ज कराया है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद साजिद पुत्र मो. इकबाल की शिकायत पर सोशल मीडिया हैंडलर पर केस दर्ज किया है।
.
साजिद ने बताया कि आरोपी ने maniyadarlig8055 यूजर नेम के अकाउंट पर धर्म के खिलाफ बातें पोस्ट की गई हैं। इससे समाज में आक्रोश का माहौल है। साजिद ने बताया कि आरोपी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
साजिद ने बताया कि आरोपी एक वीडियो में मारने की धमकी देता है और गालियां देता है। उसने कई बार प्रशासन को भी चैलेंज किया है।
#धरमक #टपपण #करन #वल #सशल #मडय #अकउट #हडलर #क #शकयत #यवक #न #कह #इदर #क #धरमक #महल #बगड़न #क #सजश #कई #बर #लइव #आकर #धमक #द #Indore #News
Source link